भारतीय सेना को मिलेगी और मजबूती, भीष्म टैंक सेना में शामिल होंगे

नई दिल्ली। भारतीय सेना को और मजबूती होगी। भारतीय सेना में 464 अतिरिक्त टी-90 ‘भीष्म’ टैंक शामिल किए जा रहे हैं। ये सारे टैंक वर्ष 2022-2026 तक सेना में शामिल हो जाएंगे। भारतीय सेना इन टैंकों को पाकिस्तान की सीमा पर तैनात करेगी।भारत सरकार ने इसके लिए रूस से 13,448 करोड़ रुपए का रक्षा सौदा करार किया है। नए टी-90 टैंक अपग्रेडेड होंगे और इन्हें भारत में ही बनाया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इसे लेकर एक महीने पहले ही रूस से अधिग्रहण लाइसेंस को स्वीकृति मिल गई है। 464 टी-90 टैंकों के उत्पादन के लिए इंडेंट (मांगपत्र) जल्द ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के तहत चेन्नै के अवाडी हेवी वीइकल फैक्ट्री (एचवीएफ) में होगा।क्या खूबी है इन टैंकों में
मिली जानकारी के अनुसार, इन नए टैंक में रात में भी लड़ने की क्षमता होगी। एक बार यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहले 64 टैंकों की डिलिवरी 30-41 महीनों में हो जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button