चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा पर की कार्रवाई

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में रैलियों के दौरान विवादित बयान देने के मामले में चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर कार्रवाई कर दी है। अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे और प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई है। चुनाव आयोग की ओर से इससे पहले दोनों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा दिया था, लेकिन अब दोनों को प्रचार करने से ही रोक दिया गया है।

आपको बताते जाए कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ बयानबाजी के दौरान चुनाव आयोग की ये तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी के ही उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर 48 घंटे का बैन लगा दिया था। कपिल मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में शाहीन बाग को ‘मिनी पाकिस्तान’ करार दिया था।

Related Articles

Back to top button