Face has become dark due to tanning : टैनिंग से काला हो गया है चेहरा, हफ्ते में 2 दिन करें ये काम

Face has become dark due to tanning : टैनिंग से काला हो गया है चेहरा, हफ्ते में 2 दिन करें ये काम
Portrait of a woman with a facial mask half face

Face has become dark due to tanning : गर्मियों का मौसम आते ही चिलचिलाती धूप से सभी को टैनिंग और स्किन की समस्या होने लगती हैं. धूप से स्किन खराब और काली पड़ने लग जाती है. वैसे तो धूप से हमारी बॉडी को विटामिन डी मिलता है, लेकिन ज्यादा टाइम धूप में रहने से स्किन में सन बर्न के साथ कई समस्याएं होने लगती हैं.

इसके अलावा स्किन काली और डल होने लगती है इसलिए बहुत से लोग घर से निकलने से पहले  सनस्क्रीन लगाते हैं. इसके साथ ही तपती धूप से बचने के लिए कई घरेलू  नुस्खे हैं, जो आपकी त्वचा को जलने और काला पड़ने से बचा सकते हैं.

ऐसे में अगर आपकी स्किन भी धूप में काली पड़ गई है तो इन घरेलू नुस्‍खों (Home Remedies) की मदद से टैनिंग को दूर किया जा सकता है.http://ओटमील और छाछ

Face has become dark due to tanning : टमाटर और दही 

दही और टमाटर का पैक चेहरे और त्वचा पर लगाने से सन टैन दूर होता गै. इसके उपयोग के लिए 2 चम्मच दही लें और उसमे टमाटर का रस मिला लें. इसके बाद इसे फेस और गर्दन पर लगाएं. इसे आधे घंटे लगा रहने दें और इसके बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें.

Face has become dark due to tanning :खीरा और गुलाबजल

खीरा खाने के जितने फायदे है उतने ही फायदे इसे चेहरे और स्किन पर लगाने के भी हैं. खीरा को चेहरे पर लगाने के लिए उसका रस निकाल लें और इसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल मिला लें. इसके बाद कॉटन बॉल से इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे और स्किन का कालापन दूर हो जाएगा.

Face has become dark due to tanning :हल्दी और दूध

हल्दी सन टैन को दूर करने का रामबाण इलाज है. वहीं, हल्दी और दूध में एक पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाने से सन टैन खत्म हो जाता है और चेहरा निखरने लगता है. इसकी पेक बनाने के लिए एक कटोरी में 4 चम्मच दूध लें और उसमे 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें.

Face has become dark due to tanning : नींबू का इस्‍तेमाल

सन टैन को दूर करने के लिए नींबू एक असरदार चीज साबित होती हैं. इसमें मौजूद विटामिन एंटी-ऑक्सीडेंट का काम करता है और इसमें मौजूद एसिड त्वचा की सन टैन को खत्म करने में मदद करता है.

Face has become dark due to tanning : चंदन

चंदन में सूदिंग इफेक्‍ट होता है जो सन टैन को हटाता है और जलन शांत करने के लिए उपयोगी है. आप चंदन का लेप प्रभावित एरिया पर लगाएं.

Face has become dark due to tanning : टमाटर और एलोवेरा

टमाटर में ब्लीचिंग गुणों होते हैं जो टैनिंग को कम करने का गुण रखते हैं.  ऐसे में टैनिंग हटाने के लिए आप टमाटर और एलोवेरा से बना फेसपैक लगाएं. चेहरे पर मौजूद जिद्दीदाग भी इसके दूर हो सकते हैं. इस पैक को लगाने से स्किन सॉफ्ट और सुंदर बनेगी.

29 April :Mustard oil is best for hair: बालों के लिए बेस्‍ट है सरसों का तेल, ऐसे लगाएंगे तो तेजी से बढ़ेंगे बाल

Face has become dark due to tanning : ओटमील और छाछ

आप स्किन के लिए ओटमील और छाछ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ओटमील डेडसेल्स को हटाने का काम करता है. ये आपकी त्वचा पर निखार लाता है. इसके लिए एक कटोरी में थोड़े ओट्स को छाछ के साथ 10 मिनट के भिगोकर रखें. इस पेस्ट को चेहरे पर या फिर टैन से प्रभावित अन्य हिस्सों पर लगाएं. इसके बाद स्किन को पानी से साफ करें.

www.facebook.com/tarunrath

 

Related Articles

Back to top button