Besan for Sun Burn in Summer: गर्मियों में हो गया है सनबर्न, तो लगाएं इन 3 तरीकों से लगाएं बेसन का फेस पैक

Besan for Sun Burn in Summer: गर्मियों में हो गया है सनबर्न, तो लगाएं इन 3 तरीकों से लगाएं बेसन का फेस पैक

Besan for Sun Burn in Summer: गर्मी शुरू होते ही त्‍वचा की समस्‍या होने लगती है. गर्मियों में तेज धूप के संपर्क में आने की वजह से त्वचा पर रैशेज पड़ जाते हैं. इतना ही नहीं सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से टैनिंग और सनबर्न की समस्या भी देखी जाती है. जो इन समस्‍याओं से जूझते हैं, वो मार्केट में मिलने वाले ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट के पीछे भागते हैं. जो आपके स्किन पर इतना काम नहीं करती, जितना इन समस्‍याओं में आपके किचन में मिलने वाली ये एक चीज कमाल का काम करती है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं बेसन की. बेसन एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट का काम करता है. त्‍वचा की रंगत निखारने में बेसन बहुत ही उपयोगी होता है. नियमित तौर पर चेहरे और स्किन पर बेसन का इस्तेमाल किया जाए, तो यह स्किन से डेड सेल्स को निकालकर चेहरे को निखारता है. चेहरे पर बेसन लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. ये नेचुरल स्क्रब का काम करता है. वहीं एक्ने की समस्या को दूर करने, चेहरे पर आई टैनिंग को हटाने और निखार लाने के लिए भी बेसन का इस्तेमाल किया जाता है.

बेसन में कुछ चीजें मिलाकर लगाने से ये अदभुत परिणाम देती है.

Besan for Sun Burn in Summer: बेसन और दही

फेस को क्लीन करने और टैनिंग हटाने के लिए आप बेसन में दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. दही से स्किन को क्लीन और मॉइश्चराइज करने में मदद मिलती है. चेहरे पर सनबर्न से जो जलन होती है, उसको ठंडा करने में दही बेहतरीन होती है. दही में लैक्टिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इससे त्वचा एक्सफोलिएट होती है, कोलैजन का प्रोडक्शन बढ़ता है और स्किन का टेक्सचर भी बेहतर होता है. डेड स्किन हटाने का काम बेसन करता है. इसके लिए आप दो चम्मच बेसन में 2-3 चम्मच दही मिक्स कर लें और फेस पर लगा लें. 15-20 मिनट के बाद  चेहरे को पानी से धो लें.

Besan for Sun Burn in Summer: बेसन और नींबू का रस

नींबू के रस में सिट्रिक एसिड पाया जाता है.बेसन और नींबू सनबर्न को गहराई से हील करते हैं. बेसन और नींबू रस के फेस मास्क से पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को कम किया जा सकता है. इस फेस पैक बनाने के लिए आपको 2 चम्‍मच  बेसन में 1 चम्‍मच नींबू का रस और कुछ बूंदे नारियल के तेल की मिला लें. अगर आपको पैक सूखा लग रहा हो तो आप इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं.  इन सब को अच्‍छे से मिला लेने के बाद फेस पर अप्‍लाई करें.

चेहरे पर 15-20 मिनट लगा कर छोड़े. इसके बाद इसको साफ पानी से धो ले.

Besan for Sun Burn in Summer: बेसन और एलोवेरा जेल

जब आप बेसन में एलोवेरा जेल मिलाकर लगात हैं ताे इसके गुण काफी बढ़ जाते हैं. एलोवेरा में मॉयस्चराइजिंग, सूदिंग और हीलिंग गुण पाए जाते हैं. बेसन में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से चेहरे पर हुई रैशेज की वजह से हुई सूजन को कम किया जा सकता है. इससे चेहरे की अतिरिक्त लालिमा भी कम होती है. साथ ही स्किन को रिपेयर और रीजनरेट भी कर सकते हैं.

Skin Care: चिलचिलाती धूप से आपकी स्किन पर भी हो गई है टैनिंग,अपनाएं 4 घरेलू उपाय,चमक उठेगी स्किन

सनबर्न की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और 3 चम्मच एलोवेरा जेल को डालकर अच्छे से मिला लें. ध्यान रखें कि आप जितना बेसन ले रहे हैं, उससे 1 चम्मच ज्यादा एलोवेरा जेल मिश्रण में मिलाएं. क्‍योंकि बेसन सूखा होता है. इस पेस्ट को तैयार करने के बाद इसे सनबर्न वाली जगह पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. जब मिश्रण पूरी तरह से सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से क्लीन करके मॉइश्चराइजर लगाएं.

सनबर्न, टैनिंग और गर्मियों में होने वाली अन्य स्किन प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए आप सप्ताह में ये फैस पेक 2 से 3 बार लगा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button