Lok Sabha Election 2024: छठें चरण का आज थम जाएगा प्रचार, 8 राज्‍य….889 प्रत्‍याशी हैं रण में…. इन सीटों पर कांटे की लड़ाई

Lok Sabha Election 2024: छठें चरण का आज थम जाएगा प्रचार, 8 राज्‍य....889 प्रत्‍याशी हैं रण में.... इन सीटों पर कांटे की लड़ाई

Lok Sabha Election 2024: छठे चरण में जिन 58 लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव है, उन पर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में  में बीजेपी के खाते में सबसे ज्‍यादा सीटें आई थीं.  2019 के लोकसभा चुनाव में इन 58 संसदीय सीटों में से बीजेपी 40 सीट जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, बसपा 4 सीटें जीती थी तो टीएमसी 3, बीजेडी 4, जेडीयू 3, एलजेपी एक, आजसू एक और नेशनल कॉफ्रेंस भी एक सीट जीतने में सफल रही थी.

इसके अलावा सपा एक सीट जीतने में सफल रही थी. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, आरजेडी जैसे दल अपना खाता तक नहीं खोल सके थे. बीजेपी हरियाणा और दिल्ली में भी क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही थी.

इन 58 सीटों पर 889 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यह चरण ऐसा है, जिसमें राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीट पर चुनाव होने हैं. इतना ही नहीं दिल्ली से सटे हरियाणा की सभी सीटों पर भी इस चरण में सियासी दलों की परीक्षा होनी है.

Lok Sabha Election 2024: छठें चरण में किन राज्‍यों में है चुनाव

2024 के लोकसभा चुनाव में छठे चरण में जिन 8 राज्यों की सीटों पर चुनाव है, उसमें राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की सीट शामिल है. उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, हरियाणा की 10, दिल्ली की 7, पश्चिम बंगाल की 8, झारखंड की चार, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर चुनाव है. जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में चुनाव होना था, लेकिन अब छठे चरण में वोटिंग है.

Lok Sabha Election 2024: छठे चरण में यूपी में सपा और भाजपा की कड़ी टक्‍कर

उत्तर प्रदेश में छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्ववस्ती, डुमरियांगंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, जौनपुर, आजमगढ़, मछली शहर और भदोही लोकसभा सीट पर चुनाव है.

पिछले चुनाव में सपा और बसपा मिलकर लड़ी थी, लेकिन इस बार अलग-अलग मैदान में है. इस बार सपा ने कांग्रेस का हाथ पकड़ा हुआ है.  बीजेपी, राजभर-अनुप्रिया-संजय निषाद की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. यूपी में अंतिम दो चरणों में जिन 27 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, उसमें से 24 सीट पर बीजेपी और दो सीट पर अपना दल (एस) और एक सीट पर राजभर की पार्टी के प्रत्याशी मैदान में है.

वहीं, सपा 22 सीट पर उम्मीदवार उतार रखे हैं तो चार सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा एक सीट पर टीएमसी चुनाव लड़ रही है. सपा इस बार एक नए समीकरण के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. दलित-ओबीसी पर ही अखिलेश यादव ने दांव लगा रखा है. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती बसपा के लिए है, क्योंकि उसकी चुनौती पिछले चुनाव में जीती हुई सीटों को बचाए रखने
की है.

गठबंधन के दौर में मायावती अकेले चुनावी मैदान में उतरी है, जिसके चलते उनके लिए राह आसान नहीं है. बीजेपी सभी सीटों पर पूरे दमखम के साथ उतरी है और मोदी-योगी के नाम पर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में इन सीटों पर बहुत समझ-बूझकर प्रत्‍याशी को उतारा गया है. पूर्वांचल में ओबीसी, दलित और सवर्ण वोटर काफी अहम भूमिका में है, जिसके आधार पर ही राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी सियासी बिसात बिछा रखी है.

Lok Sabha Election 2024: बिहार में बाहुबली नेता,पत्‍नी मैदान में

बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर छठे चरण में चुनाव है, जिसमें वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज और सिवान सीट शामिल है.इन सीटों पर कहीं से कोई दबंग तो कहीं से बाहुबली की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. शिवहर लोकसभा सीट से बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद चुनाव मैदान में हैं. तो सीवान से मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब किस्मत आजमा रही हैं. वैशाली सीट की बात करें तो अपने समय के अंडरवर्ल्ड से पहचान रखने वाले बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला ताल ठोक रहे हैं. वाल्मीकि नगर से बीजेपी के वरिष्ठ और चर्चित नेता संजय जायसवाल भी चुनाव मैदान में है.

2019 में बीजेपी चार, जेडीयू तीन और एक सीट एलजेपी जीतने में सफल रही थी. आरजेडी और कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल सकी थी, लेकिन इस बार का मुकाबला काफी अलग है. बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन के बीच सीधी फाइट है. ऐसे में एनडीए को अपनी सीटों को बचाए रखने की चुनौती है.

Lok Sabha Election 2024: झारखंड में बीजेपी के लिए चुनौती

झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर छठे चरण में चुनाव है, जिसमें गिरीडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर सीट शामिल है. गिरडीह आजसू जीतने में सफल रही थी तो बाकी तीन सीटों पर बीजेपी 2019 में जीती थी.2019 के चुनाव में सभी चारों सीट एनडीए के खाते में गई थी. इससे पहले भी 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का कमल यहां खिला था. ऐसे में बीजेपी ने इस बार के चुनाव में पूरी ताकत झोंक रखी है. इस बार बीजेपी ने जिन प्रत्‍याशियों पर अपना दांव लगाया है. उससे पार्टी का एक धड़ा खुश नहीं है. तो उधर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का फायदा मिलने की उम्मीद इंडिया गठबंधन को है.

Lok Sabha Election 2024: बंगाल में सुवेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी की नाक की लड़ाई

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम बंगाल की कुल आठ लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. इस चरण में तमलुक, कांथी, घाटाल, मिदनापुर, झाडग़्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा और विष्णुपुर पर वोटिंग है. 2019 में इन 8 सीटों में से बीजेपी 5 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि टीएमसी तीन सीटें जीती थी. इस बार बीजेपी की पूरी जोर-आजमाइश बंगाल में अपनी सीटें बढ़ाने का है. ममता दीदी की मुस्लिम घुसपैठियों को लेकर जो सहानभुति है, उसको लेकर बीजेपी ने शुरू से लेकर अब तक आक्रामक रूख अख्तियार किया हुआ है. इनकी बंगाल में रणनीति कितनी कामयाब होती है, इसका फैसला  4 जून को पता चल जाएगा.

Lok Sabha Election 2024: उड़ीसा में बीजेडी से बीजेपी की टक्‍कर

ओडिशा की जिन 6 लोकसभा सीट पर छठें चरण में चुनाव है, उसमें संबलपुर, केनझोर, ढेनकनाल, कटक, पुरी और भूनेश्वर लोकसभा सीट शामिल है. 2019 में बीजेपी दो सीटें जीतने में सफल रही थी तो चार सीटें बीजेडी को मिली थी.

इसमें ओडिशा की संबलपुर सीट से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान चुनाव लड़ रहे है. कांग्रेस ने नागेंद्र कुमार प्रधान और बीजू जनता दल ने प्रणब प्रकाश दास को उतारा है. तो वहीं पुरी सीट भी संबित पात्रा की वजह से चर्चा में है, जहां उन्‍होंने भगवान जगन्‍नाथ को पीएम मोदी का भक्‍त बताया था. बाद में अपने इस बयान के लिए उन्‍होंने माफी भी मांग ली है. पर तब से कांग्रेस इस बात को लेकर उनपर हमलावर है.

पुरी से संबित पात्रा के सामने बीजू जनता दल ने अरूप मोहन पटनायक को टिकट दिया है.तो वहीं कांग्रेस से जयनारायण पटनायक मैदान में हैं. पिछला चुनाव संबित पात्रा यहां से हार गए थे.

Lok Sabha Election 2024: दिल्‍ली में मुकाबला कड़ा

दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठें चरण में चुनाव है .2014 और 2019 में दिल्ली की सभी सातों सीटें बीजेपी जीतने में सफल रही थी, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनावी मैदान में उतरी हैं. दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के अनुसार, कांग्रेस 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आप 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ रही है. वहीं, आप नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रही है.

बीजेपी ने अपने सात में छह सांसदों का टिकट काट दिया है और उनकी जगह पर नए चेहरों को उतारा है. मनोज तिवारी एकलौते चेहरे हैं, जिन पर भरोसा जताया है, लेकिन कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है.

Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में दागी ना बिगाड़े  खेला

हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर भी छठे चरण में चुनाव होने हैं. हरियाणा में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनो अपने नेताओं की नाराजगी और गुटबाजी का सामना कर रहे हैं. इन हालात के बीच भाजपा को 2019 जैसा प्रदर्शन करते हुए सभी दस सीटों को जीतने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है. वहीं कांग्रेस वापसी की कोशिश में जुटी हुई है. जेजेपी, इनेलो जैसे दल भी दम लगा रहे हैं. भाजपा पूरी तरह से विकास के साथ अपने हिन्दुत्व के एजेंडे पर दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस न्याय संकल्प के साथ किसान आंदोलन, पहलवानों से बदसलूकी जैसे मामले, हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर को सीएम पद से हटाने जैसे मुद्दे उठा रही है.

Sixth phase of Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 पहुंचा छठे चरण में, यूपी की इन सीटों पर भाजपा और सपा की प्रतिष्‍ठा दांव पर

इस चरण में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव है, जिसे 2019 में नेशनल कॉफ्रेंस जीतने में सफल रही थी.अनंतनाग-राजोरी की हॉट सीट भाजपा के लिए भी अहम मानी जा रही है. भले ही इस सीट पर सीधे तौर पर भाजपा ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है लेकिन अंदर खाते अपनी पार्टी को समर्थन किया है.

Related Articles

Back to top button