Rishi Kapoor’s fourth death anniversary:ऋषि कपूर की चौथी(4) पुण्‍यतिथि पर कुछ अनसुने और अनकहे किस्‍से

Rishi Kapoor's fourth death anniversary: ऋषि कपूर की चौथी(4) पुण्‍यतिथि पर कुछ अनसुने और अनकहे किस्‍से

Rishi Kapoor’s fourth death anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूरअपनी बेहतरीन अदाकारी और लुक्स के लिए जाने जाते थे. अभिनेता भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह हमेशा मौजूद हैं.

4 सितंबर 1952 को मुंबई में ऋषि कपूर का जन्म जाने-माने अभिनेता और निर्देशक राज कपूर के घर हुआ था. बेहद खुशमिजाज और जिंदादिल शख्सियत ऋषि को गुजरे आज 4 साल हो गए हैं. आज उनके चौथी पुण्यतिथि पर फैंस और उनके परिवार के लोगों ने भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया है. चिंटू जी आज भले हमारे बीच लहीं हैं लेकिन उनकी कुछ बातें आज भी लोगों के जहन में बसी हुई हैं. वहीं उनके कुछ अनसुने किस्से भी हैं जो आजतक बहुत कम लोग जानते हैं. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर को दुनिया को छोड़े आज 4 साल हो गए हैं. 

Rishi Kapoor’s fourth death anniversary: 3 साल की उम्र में चॉकलेट के लालच में दिया था पहला शॉट

ऋषि कपूर ने 3 साल की उम्र में सबसे पहला शॉट दिया था. वह राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ के सॉन्ग ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ में दूसरे छोटे बच्चों के साथ बारिश में चलते हुए नजर आए थे. एक्टर ने बताया था कि उन्होंने चॉकलेट के लालच में वह शॉट दिया था. इसके बाद ऋषि कपूर ने ‘मेरा नाम जोकर’ में काम किया था. इसके लिए एक्टर को बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

Rishi Kapoor’s fourth death anniversary: ‘चिंटू’नाम कैसे पड़ा?

ऋषि कपूर का निक नेम ‘चिंटू’ था. इस पर एक बार एक्टर ने बताया था, “जब मैं पैदा हुआ था तब मेरे बड़े भाई रणधीर कपूर ने स्कूल में एक कविता सीखी थी. वो थी, छोटे चिंटू मियां, लंबी सी पूंछ, जहां जाएं चिंटू मियां, वहां जाए पूंछ. इस तरह से ऋषि कपूर के बड़े भाई ने उन्हें चिंटू बुलाना शुरू कर दिया था. ”

Rishi Kapoor’s fourth death anniversary: शादी के दिन हो गए थे बेहोश

ऋषि कपूर का अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर के साथ था, फिर उन्होंने 1980 में शादी कर ली थी. हालांकि, ऋषि कपूर अपनी शादी वाले दिन बेहोश हो गए थे. दरअसल, ऋषि कपूर अपने आसपास मौजूद भीड़ को देखकर इतने परेशान हो गए थे कि उन्हें चक्कर आ गए थे.

Rishi Kapoor’s fourth death anniversary: सख्त पिता

नीतू कपूर और रणबीर कपूर ने कई इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वह काफी सख्त पिता थे. अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखते थे और उन्हें सीमित पैसे ही देते थे. स्टार होने के बावजूद वह अपने बच्चों को साधारण जीवन जीना सिखाते थे. आज भी रणबीर-ऋद्धिमा ऋषि को याद करते हुए उनके दिलचस्प किस्से साझा करते हैं.

Rishi Kapoor’s fourth death anniversary: स्‍वेटरमैन के नाम से फेमस थे

ऋषि कपूर तरह-तरह के स्वेटर्स के शौकीन थे. उन्हें स्वेटर इस हद तक पसंद थे कि उन्होंने अपनी कई फिल्मों में अपने ही स्वेटर पहने थे. सबसे खास बात की उनकी एक भी फिल्म में अपने स्वेटर को रिपीट नहीं किया था. इस बात की जानकारी एक बार उन्होंने खुद एक ट्वीट के जरिए दी थी. वहीं, फिल्मों में स्वेटर को स्टाइल स्टेटमेंट की तरह पेश करने की वजह से ही उन्हें स्वेटरमैन कहा जाने लगा था. अभिनेता के इस लुक को फैंस भी इतना पसंद करते थे कि दुकानों में खास स्वेटर और जैकेट की मांग बढ़ जाती थी.

सरकार का बड़ा कदम, अश्लील कंटेंट दिखाने के लिए 18 OTT प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट और 10 ऐप को किया गया बैन

Rishi Kapoor’s fourth death anniversary: ये आखिरी ख्वाहिश रह गई अधूरी

ऋषि कपूर रणबीर कपूर को घोड़ी चढ़ते हुए देखना चाहते थे. यह उनका सपना था लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया और वह रणबीर आलिया की शादी से पहले ही चल बसे.

Rishi Kapoor’s fourth death anniversary: कैंसर से हुआ था ऋषि कपूर का निधन

ऋषि कपूर को ल्यूकीमिया यानी ब्लड कैंसर हो गया था। उन्होंने इसका इलाज भी करवाया, लेकिन फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद 30 अप्रैल, 2020 की सुबह ऋषि कपूर के निधन की खबर आ गई.

www.facebook.com/tarunrath

Related Articles

Back to top button