Uttarakhand Election: प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया

उत्तराखंड (Uttarakhand) में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Election) के मद्देनजर करीब-करीब सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय महासचिव  प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) प्रदेश के दौरे पर पहुंची है.. इस दौरान उन्होंने वर्चुअल रैली के जरिए देहरादून में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया और वादा किया कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेंगी. जहां कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए अपने घोषणा पत्र में पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपए देने का वादा किया है. इसके साथ ही कांग्रेस  ने 4 लाख युवाओं रोजगार देने का वादा भी किया है.

वहीं, उत्तराखंड में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने आपको धोखा दिया है. बीजेपी ने आपके लिए कुछ काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  ने किसानों को नहीं बल्कि हवाई जहाजों को चुनने का काम किया था. आज भी किसानों का 14,000 करोड़ रुपये गन्ने का भुगतान बाकी है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई रोकना हमारे हाथ में नहीं, लेकिन राहत देना हमारे हाथ में है. पांच सालों में उत्तराखंड में कुछ नहीं बदला, केवल बीजेपी ने प्रदेश में 3 मुख्यमंत्री बदल डाले.

प्रियंका गांधी ने बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पर साधा निशाना

वहीं,  प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने डबल इंजन की सरकार का वायदा किया, लेकिन पेट्रोल-डीजल इतना महंगा है कि इनका इंजन ठप हो गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां कभी महिलाओं की बात नहीं करतीं. आज प्रदेश में हर 5 मिनट में एक महिला के साथ अत्याचार होता है. ऐसे में सबसे ज्यादा बेरोजगारी महिलाओं में है. नेता यहां आकर धर्म जाति की बात करते हैं, रोजगार की नहीं. क्योंकि रोजगार दिए ही नहीं, इसलिए पद खाली पड़े हुए हैं.वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी की 5 साल की सरकार में कोई विकास नहीं हुआ. इससे यहां भी जनता भी परेशान हो गई है. जहां पूरे देश में गन्ना किसानों का 14 हजार करोड़ रुपए बकाया है. वहीं, पीएम मोदी के दो हवाई जहाज की कीमत महज 16 हजार करोड़ रुपए है. इस खर्चे में सभी किसानों का बकाया दिया जा सकता था, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने लिए जहाज. उन्होंने मतादाताओं से कहा कि आपके पास कांग्रेस के रूप में एक विकल्प है, जो लगातार आपके लिए काम करने के लिए खड़ी हुई है. जहां बीजेपी लोगों में फूट डालने का काम करती है. ऐसे में घर का मुखिया ही घर तोड़ कर परिवार को नष्ट करने में लगा है. इसलिए निगेटिव राजनीति को नकारें.

Related Articles

Back to top button