सनी देओल ने गुरुदासपुर से नामांकन दाखिल किया,स्वर्ण मंदिर में माथा भी टेका

अमृतसर। गुरुदासपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी, अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। इस अवसर पर उनके साथ छोटा भाई बॉबी देओल थे। इससे पहले सनी देओल ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। नीले रंग की शर्ट के साथ नीले रंग की पगड़ी बांधे अभिनेता सनी, जो खुद एक सिक्ख हैं वह अपने समर्थकों के साथ हाथ जोड़े मंदिर परिसर में घुसे। उन्होंने पवित्र स्थल ‘हरमिंदर साहिब’ में प्रार्थना की। स्वर्ण मंदिर से निकलने के बाद देओल (62) गुरुदासपुर के लिए रवाना हुए, वहां पर पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया हैं।

सनी देओल ने बॉलीवुड को ‘बॉर्डर’, ‘बेताब’, ‘गदर-एक प्रेमकथा’, ‘घायल’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। गुरुदासपुर में सनी की कड़ी टक्कर कांग्रेस के प्रत्याशी व मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ के साथ है। जाखड़ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। इसके पहले गुरुदासपुर सीट से साल 1998, 1999, 2004 और 2014 में विनोद खन्ना ने जीत हासिल की थी।

Related Articles

Back to top button