Use AC in some tricks : कितना भी AC चलाइए पर कम आएगा बिजली का बिल, बस फॉलों करें कुछ टिप्‍स

 Use AC in some tricks : कितना भी AC चलाइए पर कम आएगा बिजली का बिल, बस फॉलों करें कुछ टिप्‍स

Use AC in some tricks : भीषण पड़ रही गर्मी की वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. इस गर्मी में घर के अंदर भी राहत नहीं है. पंखे की हवा में जब रहना मुश्किल होता है तो लोग AC या कूलर की तरफ भागते हैं.  इतनी गर्मी में बिना AC के रहना मुश्किल है.

ऐसे में एसी चलाने में कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन बढ़ते बिजली का बिल ढेर सारी टेंशन देता है. इस समय बस यही ख्याल आता है कि क्या ऐसा कोई तरीका है कि गर्मी में एसी से राहत भी मिल जाए और ज्यादा बिजली का बिल भी न आए? आपकी इस टेंशन को ध्यान में रखते हुए हम आपको बता रहें हैं एसी के सही इस्तेमाल के कुछ तरीके बता रहे हैं जो आपके बिजली को बचाने में मदद करेंगे.

 Use AC in some tricks :  AC के साथ पंखा रखें ऑन

बहुत से लोग आज भी AC ऑन करते ही रूम के फैन को बंद कर देते हैं. अगर आप AC के साथ पंखा ऑन रखते हैं तो भी आप ठंडी हवा का मजा लेने के साथ बिजली का बिल बचा सकते हैं. यहां तक की आप बीच-बीच में AC को बंद भी कर सकते हैं. रूम काफी देर तक ठंडा रहता है. इसके अलावा आप AC का टेम्परेचर बढ़ाकर और फैन को तेज रख कर भी बिजली बिल को बचा सकते हैं.

 Use AC in some tricks :  AC वाले कमरे में न रखें ये सामान

आपके घर के जिस भी रूम में AC लगा हुआ है उस रूम में जितना हो सके कम सामान रखें और ऐसे सामान को रखने से बचें जो हीट जनरेट करता हो. जैसे आपको कभी भी AC वाले रूम में फ्रिज नहीं रखना चाहिए और हो सके तो कंप्यूटर जैसे डिवाइस भी AC वाले रूम में न रखें. ऐसे डिवाइस काफी हीट जनरेट करते है जिसकी वजह से AC को रूम ठंडा करने में ज्यादा वक्त लगता है. इसके अलावा हो सके तो AC वाले रूम के दरवाजे को बार-बार न खोलें.

 Use AC in some tricks :  सही टेंपरेचर पर रखें

बेहतर कूलिंग के साथ अगर आप बिजली का बिल भी बचाना चाहते हैं तो AC के टेंपरेचर को किसी एक नंबर पर सेट करके छोड़ दें. कभी भी एयर कंडीशनर को 18 या 20 पर न चलाएं क्योंकि ज्यादा कूलिंग आपकी सेहत के लिए भी ठीक नहीं है और इसकी वजह से बिजली बिल भी ज्यादा आएग.AC को हमेशा 24 या 25 डिग्री टेंपरेचर पर यूज करें. जरूरी होने पर ही कूलिंग को एडजस्ट करें.

Don’t Do Change habit: भीषण धूप से घर लौटकर अगर करते हैं ऐसा तो तुरंत बदल लें आदत, करें ये काम

 Use AC in some tricks : कमरे में धूप आने से रोकें

सभी जानते हैं कि AC कमरे को ठंडा करने का काम करती है, लेकिन अगर किसी खिड़की या दरवाजे से धूप अंदर आएगी, तो वह कमरा तेजी से गर्म होगा. इसलिए कमरे से धूप आने से रोकने की कोशिश करें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो एयर कंडीशनर रूम को ठंडा नहीं कर पाएगा, फिर ज्यादा देर तक AC चलाने से बिना मतलब आपका बिजली बिल बढ़ेगा.

 Use AC in some tricks : रेगुलर AC सर्विस कराए

AC से बेहतर कूलिंग के लिए सबसे जरूरी है कि इसकी रेगुलर सर्विस कराते रहें. क्योंकि सर्विस ना कराने की वजह से AC की कूलिंग खराब होती जाती है. इसके अलावा लीकेज का भी ध्यान रखें. एयर कंडीशनर में लीकेज होने पर वह अच्छे से कूलिंग नहीं कर पाएगा और बिजली की खपत भी ज्यादा होगी.

 Use AC in some tricks : एसी में टाइमर लगाएं

आजकल सभी एसी में टाइमर आता है. रात भर एसी चलाने से अच्छा है कि उसका टाइमर सेट कर दें. टाइम ऐसे सेट करें कि जब कमरा पूरा ठंडा हो जाए तो टाइमर के हिसाब से वह अपने आप बंद हो जाए. 2-3 घंटे लगातार चलाने के बाद टाइमर से उसे बंद कर दें. इससे एसी बाद में अपने आप बंद हो जाएगा और आपका खर्च बचता रहेगा.

 Use AC in some tricks : पावर बटन बंद करना न भूलें

हमें यह आदत डालनी होगी कि जब एसी बंद हो या इस्तेमाल न हो रहा हो तो उसका पावर बटन ऑफ कर दें. अधिकतर लोग एसी को रिमोट से ही बंद करते हैं और पावर बटन यूं ही छोड़ देते हैं. इससे बिजली बेकार में खर्च होती है जो आपका बिल बढ़ाती है. इसे बचाने के लिए एसी का पावर बटन जरूर बंद करें.

इन छोटी-छोटी बातों का ध्‍यान रखकर आप आराम से AC चलाकर चैन की नींद सो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0