संजय राउत से पूछताछ के बीच बढ़ाई गई ED ऑफिस की सुरक्षा, राउत बोले- नहीं करेंगे सरेंडर

महाराष्ट्र के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में आज केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के आवास पर लगभग तीन घंटे से तलाशी और पूछताछ कर रही है. इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया कि महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने लिखा कि मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर कह रहा हूं. बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है और मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा. एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि झूठी कार्रवाई, झूठा सबूत, मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा. मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा, जय महाराष्ट्र.

दरअसल महाराष्ट्र के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के आवास पर सुबह लगभग 7.30 बजे छापेमारी की. इस मामले में ईडी संजय राउत के घर की तलाशी लेने और पूछताछ करने पहुंची है. ईडी की 3 टीम आज छापेमारी कर रही है. इस वक्त एक टीम संजय राउत के घर पर मौजूद है तो वहीं बाकी के 2 टीम कहीं और छापेमारी कर रहे हैं.

महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ते रहेंगे

ईडी की रेड के दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया कि महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ते रहेंगे. उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है, यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर कह रहा हूं. बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है और मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा. एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा.बता दें कि इससे पहले, ईडी ने संजय राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे. उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था. संजय राउत को मुंबई के पात्रा चॉल के पुनर्विकास और उनकी पत्नी और अन्य सहयोगियों की संलिप्तता वाले संबंधित लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था. हालांकि संजय बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. वहीं, संजय राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button