Delhi News: AAP ने कांग्रेस को दिल्ली में एक लोकसभा सीट देने का प्रस्ताव दिया

Delhi News: AAP ने कांग्रेस को दिल्ली में एक लोकसभा सीट देने का प्रस्ताव दिया

New Delhi:दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को दिल्ली में एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा है कि हम कांग्रेस को दिल्ली में एक सीट का प्रस्ताव देते हैं. आम आदमी पार्टी छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार है और नगर निगम में भी हमारी सरकार है. अब इस हिसाब से देखा जाये तो दिल्ली में हमारी 6 सीटें बनती है. इसलिए हम 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं कांग्रेस को 1 सीट देने को तैयार हैं.संदीप पाठक ने कहा, ”हमारी कांग्रेस के साथ दो बार मीटिंग हुई, लेकिन निष्कर्ष कुछ नहीं निकला. इसके बाद पिछले 1 महीने में एक भी मीटिंग नहीं हुई. पहले न्याय यात्रा वजह बतायी गयी औेर इसके बाद कुछ नहीं बताया. कांग्रेस के किसी नेता को कोई आइडिया नहीं कि कब मीटिंग होगी. आज भारी मन से बोलना पड़ रहा है.”

आम आदमी पार्टी (आप) का ये कदम इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इससे पहले ममता बनर्जी भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. वहीं इंडिया गठबंधन बनने के बाद नीतीश कुमार और जयंत चौधरी खुद को खेमे से अलग कर चुके हैं और एनडीए का हाथ थामा है.

Related Articles

Back to top button