यूपी चुनाव में 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM- असदुद्दीन ओवैसी

लखनऊ. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। उत्तर प्रदेश में पार्टी के विस्तार और प्रचार की कमान खुद असदुद्दीन ओवैसी ने ही अपने हाथों में ले रखी है। वो मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच जाकर लगातार रैलियां कर रहे हैं। उनकी रैलियों में जुट रही भीड़ को देखकर सपा-बसपा और कांग्रेस बेचैन हैं। इस बीच यूपी चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी रणनीति के बारे में मीडियो को अहम जानकारी दी है।

उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने उत्तर प्रदेश में 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी एक-दो और पार्टियों के साथ बात कर रही है और समय आने पर ये  बताया जाएगा कि वो किसी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे या फिर अकेले ही। ओवैसी ने दावा किया कि वो चुनाव जीतने की स्थिति में हैं।

Related Articles

Back to top button