शिवसेना का सिंबल हथियाने की तैयारी में शिंदे, 2 बजे जारी करेंगे विधायकों की सूची

शिवसेना से बगावत के बाद एकनाथ शिंदे गुवाहाटी में मौजूद हैं. उनके साथ करीब 40 विधायकों का समर्थन है. बुधवार शाम उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख का पद छोड़ने की पेशकश की थी. इसके जवाब में शिंदे ने ट्वीट किया था कि उनके लिए हिंदुत्व सर्वप्रथम है, वह किसी पद के लिए नहीं बल्कि​ शिवसेना और शिवसैनिकों की रक्षा के लिए ये सब कर रहे हैं.शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे की बगावत की पृष्ठभूमि में पद छोड़ने की पेशकश करने के कुछ ही घंटे बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात दक्षिण मुंबई स्थित अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया और बांद्रा स्थित अपने निजी आवास चले गए. ठाकरे मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ को खाली करके ठाकरे परिवार के निजी आवास ‘मातोश्री’ चले गए हैं. गौरतलब है कि शिंदे द्वारा दो दिन पहले बगावत किए जाने और बागी विधायकों के तेवर में कोई नरमी नहीं आने के बीच ठाकरे ने यह कदम उठाया है.

Related Articles

Back to top button