लोकसभा के 5वें चरण की 51 सीटों पर 11 बजे तक 27 फीसदी मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांच वें चरण के लिए मतदान प्रारंभ हो गया है। इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर करीब नौ करोड़ मतदाता लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वोट डाल दिया है।

-सात राज्यों की 51 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27 फीसदी वोटिंग हो गई हैं।
– सात राज्यों की 51 सीटों पर सुबह 10 बजे तक बिहार में 11.51 फीसदी, मध्य प्रदेश में 13 फीसदी, राजस्थान में 14 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 16 फीसदी, झारखंड में 13 फीसदी, उत्तर प्रदेश 10 फीसदी वोट पड़े हैं। देश की 51 सीटों पर कुल 12.65 फीसदी मतदान हुआ है।
-बिहार: छपरा में मतदान केंद्र संख्या 131 पर ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ के आरोप में एक रंजीत पासवान को गिरफ्तार किया गया।

-केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया दिया है। एक वीडियो ट्वीट शेयर कहा है कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करवा रहे हैं।
– सात राज्यों में 51 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 11.32 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार में 11.51 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 0.80 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 11.43 प्रतिशत, राजस्थान में 13.24 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 9.82 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 12.97 प्रतिशत और झारखंड में 13.46 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

– जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के बूथ पर ग्रेनेड से हमला किया गया।

-पश्चिम बंगाल के बैरक पुर में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह को पीटने का आरोप लगा है। बंगाल में लगातार चुनावी हिंसा जारी है और वहां बीते चारों चरण में हिंसक झड़प हुई थी।

पांचवें चरण में 674 उम्मीदवारों का भविष्‍य ईवीएम में कैद होगा। इस चरण में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति इरानी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्‍ठा भी दांव पर लगी है।
इन सीटों पर मतदान हो रहा हैं उनमें उत्तर प्रदेश से 14, राजस्थान से 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटें जिसमें अनंतनाग भी शामिल है जहां तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव होना है।
वर्ष 2014 के चुनावों में इन 51 सीटों में से 39 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत हासिल की थी। राजस्थान में 12, उत्तरप्रदेश की 14 सीटों में से 12, मध्य प्रदेश में पूरी सात, बिहार में पांच में से तीन, झारखंड में सभी चारों और जम्मू एवं कश्मीर की दो में से एक सीट जीती थी।

Related Articles

Back to top button