पायरेसी पर लगेगी रोकथाम,मोदी कैबिनेट ने लिया फैसला

New Delhi:  केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को फिल्‍मों की पायरेसी को रोकने के लिए सिनेमेटोग्राफ एक्‍ट 2023 लाने का फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में आने वाले संसद सत्र में सिनेमेटोग्राफी बिल 2023 लाया जाएगा. फ़िल्म जगत, कलाकारों और प्रशंसकों से जुड़ा हुआ निर्णय लिया गया है. बहुत समय से मांग थी कि पायरेसी पर कुछ किया जाए.

इधर, मोदी सरकार ने नेशनल क्वांटम मिशन के लिए मंजूरी भी दी है. इसके लिए 6,003 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. 2023-24 से 2030-31 तक का इसकी समयसीमा है. इसके लिए चार हब बनाए जाएंगे. इनका संचालन विज्ञान एवं तकनीक विभाग के मिशन डायरेक्टर करेंगे. मिशन को दिशा-निर्देश देने के लिए एक गवर्निंग बॉडी होगी.  क्वांटम तकनीक भौतिकी (फिजिक्स) की एक शाखा है. यह आज के समय के कंप्यूटरों में प्रयोग होने वाली तकनीक से ये बेहतर मानी जा रही है. इसका प्रयोग सफल रहा है. इस तकनीक से कंप्युटिंग में काफी मदद मिली है. इसके जरिए डाटा प्रोसेस और अपनी जरूरत के हिसाब से तैयार करने में आसानी होती है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button