बना रहा हूं नई पार्टी, सभी 117 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, नाम नहीं बता सकता-कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मैं एक पार्टी बना रहा हूं.अब सवाल ये है कि पार्टी का नाम क्या है, ये मैं आपको नहीं बता सकता क्योंकि ये मैं खुद नहीं जानता.जब चुनाव आयोग पार्टी के नाम और चिन्ह को मंजूर करता है, मैं आपको बता दूंगा. कैप्टन ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह जल्द ही अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे और अगर तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के हित में कुछ समाधान निकलता है तो वह भारतीय जनता पार्टी के साथ 2022 के चुनाव में सीटों के समझौते के लिए भी तैयार होंगे.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हां, मैं एक नई पार्टी बनाऊंगा. चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद चुनाव चिन्ह के साथ नाम की घोषणा की जाएगी. मेरे वकील इस पर काम कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि जहां तक ​​नवजोत सिंह सिद्धू की बात है, वो जहां से भी लड़ेंगें, हम उससे लड़ेंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे बताया, “समय आने पर हम सभी 117 सीटों पर लड़ेंगे, चाहे समायोजन सीटों पर चुनाव लड़ें या अपने दम पर चुनाव लड़ें.”

जो कुछ हासिल किया है उसके कागजात दिखाए

चंडीगढ़ में अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, इन 4.5 सालों के दौरान जब मैं वहां था, हमने जो हासिल किया है उसके सभी कागजात यहां दिए गए हैं. उन्होंने कागज दिखाते हुए कहा, “यह हमारा घोषणापत्र है जब मैंने पदभार संभाला था. हमने जो हासिल किया है उसका यह हमारा घोषणापत्र है.” उन्होंने कहा कि मैं 9.5 साल तक पंजाब का गृहमंत्री रहा. कोई जो 1 महीने से गृहमंत्री रहा है, ऐसा लगता है कि वह मुझसे ज्यादा जानता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, “कोई भी परेशान पंजाब नहीं चाहता. हमें समझना चाहिए कि हम पंजाब में बहुत मुश्किल दौर से गुजरे हैं.”

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में कहा कि वे सुरक्षा उपायों को लेकर मेरा मजाक उड़ाते हैं. मेरी बेसिक ट्रेनिंग एक सैनिक की है. मैं 10 साल तक सेवा में रहा हूं इसलिए मुझे मूल बातें पता हैं. केंद्र के तीन कृषि कानूनों को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कल हम लगभग 25-30 लोगों को अपने साथ ले जा रहे हैं और हम इस मुद्दे पर गृहमंत्री से मिलेंगे

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस कदम को बताया बड़ी गलती

पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह समान विचारधारा वाले दलों जैसे कि अकाली से अलग हुए समूहों के साथ गठबंधन पर भी विचार कर रहे हैं. दो बार मुख्यमंत्री रहे सिंह ने कहा था कि जब तक वह ‘अपने लोगों और अपने राज्य’ का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. वहीं दूसरी ओर पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगर अमरिंदर सिंह ने एक नया राजनीतिक दल बनाया तो यह उनकी ‘बड़ी गलती’ होगी. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगर उन्होंने  ऐसा किया तो यह उनके दामन पर दाग होगा. कांग्रेस ने उन्हें सम्मान दिया और वह पार्टी में कई पदों पर रहे.अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बीच पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाया गया. सिंह ने हाल में कहा था कि वह जल्द ही अपना राजनीतिक दल बनाएंगे.

Related Articles

Back to top button