CAA पर बयान के बाद सीएम केजरीवाल के घर के बाहर हिंदू शरणार्थियों का प्रदर्शन

Kejeriwal Statement for CAA:CAA पर बयान के बाद सीएम केजरीवाल के घर के बाहर हिंदू शरणार्थियों का प्रदर्शन

New Delhi: केंद्र सरकार ने जब से  CAA  को कानून के रूप में लागू किया है. तब से विपक्ष सरकार पर हमलावर है. ममता बनर्जी से लेकर ओवैसी तक की बयानबाजी चालू है. इसी कड़ी में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को  इस कानून के अर्न्‍तगत आने वाले शरणार्थियों के खिलाफ बयान जारी किया था। इस बयान के बाद अरविंंद केजरीवाल पर हिन्दू शरणा‍र्थि  भड़क गए और अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर वह इसका विरोध भी करने लगे.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी के कारण दिल्ली में चोरी, रेप और अपराध की घटनाएं बढ़ेंगी. उनके इस बयान के बाद हिंदू शरणार्थियों में काफी गुस्सा देखा गया है. हिंदू शरणार्थियों का कहना है कि केजरीवाल का बयान गलत है. उन्होंने जो कहा है वो गलत है. उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बयान दिया था. इस बयान के बाद वह भाजपा के निशाने पर आ गए हैं.

केजरीवाल ने दिया था यह बयान

केजरीवाल ने बुधवार को कहा, ‘CAA के साथ, भाजपा सरकार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से बड़ी संख्या में गरीब अल्पसंख्यकों के भारत आने के गेट खोल दिए हैं. यह 1947 से भी बड़ा माइग्रेशन होगा. कानून-व्यवस्था चरमरा जाएगी। दिल्ली में चोरी, रेप, डकैती जैसे अपराध बढ़ेंगे. CAA लागू होने के बाद अगर पड़ोसी देशों के डेढ़ करोड़ अल्पसंख्यक भी भारत आ गए तो यह स्थिति ‘खतरनाक’ हो जाएगी.’

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427