दिल्ली पुलिस ने CM केजरीवाल से विधायक खरीद-फरोख्त मामले में तीन दिन में मांगा जवाब

New Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस दे दिया है.केजरीवाल को यह नोटिस बीजेपी विधायकों पर खरीद-फरोख्त के आरोप को लेकर जारी हुआ है.बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने नोटिस रिसीव कराते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है. जानकारी के मुताबिक, नोटिस में पुलिस ने मुख्यमंत्री से बीजेपी विधायकों पर लगाए गए आरोप के सबूत के बारे में पूछा है. इसके अलावा उन सात विधायकों का नाम भी बताने को कहा जिनके आधार पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया गया था. अब देखना है कि केजरीवाल नोटिस का जवाब देते हैं या नहीं.

करीब 5 घंटे के इंतजार के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने केजरीवाल के आवास पर नोटिस रिसीव करने के बाद वहां से रवाना हो गई. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने नोटिस में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने जिन सबूत के आधार पर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं वह सभी सबूत क्राइम ब्रांच को सौंप दें ताकि मामले की जांच आगे की जा सके. नोटिस लेकर पहुंचे क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना था कि वो केजरीवाल के हाथ ही नोटिस को सौंपना चाहते हैं और उनकी ही रिसीविंग चाहते हैं. हालांकि, अंत में जब केजरीवाल नोटिस लेने के लिए सामने नहीं आए तो क्राइम ब्रांच की टीम ने उनके ऑफिस स्टाफ को नोटिस थमा कर चली गई है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 जनवरी को दावा किया था कि बीजेपी उनके विधायकों को तोड़कर सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा था कि पिछले दिनों इन्होंने हमारे सात विधायकों से संपर्क किया था कहा था कि कुछ ही दिनों में केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे. 21 विधायकों से बात हो गई है और बाकियों से भी बातचीत चल रही है. आप लोग भी आ जाओ, 25 करोड़ रुपए देंगे और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़वा देंगे.

Related Articles

Back to top button