न तो हम डरेंगे और न भागेंगे, हर नोटिस का जवाब देंगे-राबड़ी देवी

Bihar: जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), राबड़ी देवी (Rabri Devi) और 14 अन्य के खिलाफ समन जारी होने के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल बिहार बजट सत्र के दूसरे दिन बिहार विधान परिषद पहुंची राबड़ी देवी ने लालू यादव को समन भेजने के मामले में कहा है कि लालू परिवार को हमेशा से नोटिस आता रहता है. नोटिस भेजना का सिलसिला ऐसा रहा कि जो बच्चा पेट में है उसपर भी नोटिस भेज देता है. लेकिन, हमलोग डरने वाले लोग नहीं हैं. हम लोग भागने वाले भी नहीं है, कुछ लोग तो देश छोड़कर भाग जाते हैं.

एक चैनल से बातचीत करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी को लालू जी डर हो गया है. इसलिए लगातार नोटिस भेजा जा रहा है, जितना नोटिस भेजना है भेजे, सबका मजबूती से जवाब दिया जायेगा. दरअसल नौकरी के बदले जमीन लेने के आईआरसीटीसी (IRCTC) मामले में लालू को कोट द्वारा भेजे गए सम्मन के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. लालू यादव को समन भेजने के मामले में राबड़ी देवी ने बड़ा बयान देते हुये कहा है कि हमेशा से लालू परिवार को नोटिस आता रहता है.

नौकरी के बदले जमीन लेने के आईआरसीटीसी (IRCTC) मामले में लालू परिवार को 15 मार्च को वोट में हाजिर होने का सम्मन जारी किया गया है. नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का मामला में पहले ही लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपी बनाया गया है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button