UP में खुलेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। राज्य में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्कूल 23 अगस्त से खोले जाएंगे जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के स्कूल 1 सितंबर से खुलेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को यह निर्णय लिया गया है। संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया, “शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं अन्य बोर्ड के संचालित विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों हेतु शिक्षण कार्य दिनांक 23.08.2021 से एवं कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों हेतु शिक्षण कार्य दिनांक 01.09.2021 से भौतिक रूप से प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया है।” इससे पहले उत्तर प्रदेश में सोमवार (16 अगस्त) से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। सोमवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन की टीम 9 की बैठक में रक्षाबंधन के बाद कक्षा 1 से 5 वीं और कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के स्कूल खोलने का आदेश दिया था।

इसके साथ ही यूपी सरकार ने 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल और अगले महीने में 1 सितंबर से कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी तेज कर दी थी। अब इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है। सभी जिलाधिकारियों को भी आदेश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button