गुजरातियों को ठग कहने के मामले में मानहानि के केस में फंसे तेजस्वी यादव, अहमदाबाद कोर्ट ने भेजा समन

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने मानहानि मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को 22 सितंबर को कोर्ट में पेश होने को लेकर समन जारी किया है। कोर्ट में उन्हें 22 सितंबर को पेश होना है। बता दें कि तेजस्वी यादव ने बीते दिनों नीरव मोदी को लेकर आई एक खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गुजरातियों पर विवादित टिप्पणी की थी।

तेजस्वी यादव ने टिप्पणी देते हुए कहा था कि LIC और भारतीय बैंकों का पैसा दे दो फिर वह भाग जाएगा तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने कहा, ‘दोस्त, यार जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं, लेकिन इनका तोता पिंजरे से नहीं निकलता है। आद देश के हालात में सिर्फ गुजराती ठग हो सकते हैं। उनके ठह को माफ भी कर दिया जाएगा। बता दें कि तेजस्वी यादव ने गुजरातियों को ठग कहा था, इसी मामले पर कोर्ट ने तेजस्वी यादव को समन जारी किया है।

अहमदाबाद के कारोबारी ने दर्ज कराया था केस

गुजरातियों को ठग कहे जाने के मामले में अहदाबाद के कारोबारी हरेश मेहता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। याचिकाकर्ता ने कहा था कि मीडिया को दिए बयान में तेजस्वी यादव ने पूरे गुजराती समुदाय को ठग कहा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने गुजरातियों को अपमानित करने का काम किया है। ऐसे में तेजस्वी यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button