अब 22 दिसंबर को आफताब पूनावाला की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

New Delhi: दिल्ली की अदालत 22 दिसंबर को आफताब पूनावाला(Aftab Poonawala) की जमानत याचिका(Aftab Poonawalla’s bail plea) पर सुनवाई करेगी। आफताब ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने वकील से मिलें। आफताब की जमानत अर्जी अधिवक्ता अविनाश ने दायर की थी। सोमवार (19 दिसंबर) को उनका अपने वकील से मिलने का कार्यक्रम है। पूनावाला को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। श्रद्धा वाकर हत्याकांड(shraddha walker murder case) के मुख्य आरोपी पूनावाला ने जमानत के लिए शुक्रवार को दिल्ली की साकेत अदालत का दरवाजा खटखटाया। पूनावाला को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 9 दिसंबर को पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। वह वर्तमान में 23 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में है, और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

पूनावाला ने कथित तौर पर वॉकर (27) का गला घोंट दिया और श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए, जिसे उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने निवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और फिर आधी रात को शहर भर में फेंक दिया। वाकर की कथित तौर पर मई में हत्या कर दी गई थी। दोनों 2019 में एक डेटिंग ऐप पर मिले और फिर मुंबई और अपने गृहनगर वसई में रहने के बाद दिल्ली आ गए। पुलिस ने कहा कि आफताब और श्रद्धा का घरेलू खर्च, बेवफाई और अन्य मुद्दों पर झगड़ा हुआ और उनके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button