इस्तीफा दें शिंदे और मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं-आदित्य ठाकरे

Mumbai: वर्ली से शिवसेना (UBT) के पूर्व नगरसेवक संतोष खरात (Santosh Kharat) के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई वाली बालासाहेबंची शिवसेना में शामिल होने के कुछ दिनों बाद शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ( Aditya Thackeray) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है. आदित्य ठाकरे ने शिंदे को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें हिम्मत हैं तो वह मेरे खिलाफ चुनाव लड़के दिखाएं.

आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं इस असंवैधानिक सीएम (एकनाथ शिंदे) को चुनौती देता हूं कि वह मेरे खिलाव चुनाव लड़कर दिखाएं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी सीट से इस्तीफा दूंगा और वह अपनी सीट से इस्तीफा दें और फिर वह मेरे खिलाफ वर्ली से चुनाव लड़के दिखाएं.

एक भी शिवसैनिक बिकेगा नहीं- ठाकरे
शुक्रवार को अनुशक्ति नगर में पार्टी की बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘मैं आपके सामने उन्हें चुनौती दे रहा हूं. यहां हर तरफ शिवसेना (यूबीटी) के भगवा रंग का माहौल है. मैं उन 13 बागी सांसदों और 40 बागी विधायकों को चुनौती देता हूं कि वह भी इस्तीफा दें और फिर जीतकर दिखाएं.  मैं देखता हूं कि वो कैसे जीतते हैं.’ पूर्व मंत्री ने कहा कि सारी मशीनरी और खोके (पैसों के बैग) का इस्तेमाल कर लें, एक भी शिवसैनिक बिकेगा नहीं.

उन्होंने कहा कि आने वाला समय शिव शक्ति और भीम शक्ति का होगा. आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘मुझे इस बात की चिंता है कि वे (शिंदे सरकार) किस तरह से अपने निजी हितों के लिए मुंबई और महाराष्ट्र का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए मैंने सड़क घोटाले को लेकर बोला. मुझे ऐसा लगता है कि मुंबई में तानाशाही चल रही है. एक साल हो गया लेकिन वे बीएमसी के चुनाव नहीं करा रहे हैं. उन्होंने वहां एक प्रशासक नियुक्त कर दिया है जिसे सीएम आदेश देते हैं. हम चुनाव के लिए तैयार हैं और हम ही चुनाव जीतेंगे.’

News Source Link:

Related Articles

Back to top button