अडानी जांच में SC ने सेबी को जांच के लिए 3 महीने का समय दिया

New Delhi: अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मार्केट रेगुलेटर सेबी को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को तीन महीने का और समय दिया है. यह समय उस मांग पर दिया गया है, जब सेबी की ओर से 6 महीने की डिमांड की गई थी. आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से कहा कि हम जांच का समय बढ़ाएंगे, लेकिन छह महीने नहीं. यह समय तीन महीने के लिए बढ़ाया जाएगा. अगली सुनवाई 15 मई को होगी. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अडानी हिंडनबर्ग मामले में सेबी को जांच के लिए 2 महीने का समय दिया था और एक पैनल का गठन किया था, जिसे 2 महीने में ही अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी.

सेबी ने कुछ दिन पहले सु​प्रीम कोर्ट से अपनी जांच पूरी करने के लिए 6 महीने का और समय मांगा था. इसके अलावा एक 10 अप्रैल को पैनल ने भी अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी थी. जिसकी सुनवाई का समय आज रखा गया था. आपको बता दें कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आई थी. जिसमें अडानी ग्रुप और गौतम अडानी काफी गंभीर आरोप लगाए गए थे. उसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली और ग्रुप मार्केट कैप में 140 अरब डॉलर कम हो गए.

सॉलिसीटर जनरल ने रखा अपना पक्ष

सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में कहा कि सेबी ने समय मांगने के लिए एक आवेदन दाखिल किया है. सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि जो आरोप हैं, इसमें अभी काफी जांच की जाती है और इसके लिए हमें 6 महीने चाहिए. वकील प्रशांत भूषण ने एक संस्था का नाम लिया जो टैक्स हैवन के मामले में काम कर रही है. भूषण ने कहा कि सेबी एक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग आईओएससीओ का भागीदार है. सभी देश यहां तक ​​कि टैक्स हेवन देश भी इसके सदस्य हैं. आईओएससीओ के अनुसार कोई भी सदस्य देश कोई भी जानकारी मांग सकता है और कोई गोपनीयता नहीं है.

अब 15 को होगी सुनवाई

सीजेआई ने कहा कि हमने दो माह दिए थे सेबी को जांच के लिए और अब माह 6 माह मांग रहे हैं. यह ठीक नहीं है. आखिर क्यों चाहिए 6 माह. हम इतना समय नहीं दे सकते. सॉ​लिसीटर जनरल ने कहा कि मैंने आपके सामने तथ्य रखे हैं. जांच का निष्कर्ष रखने के लिए समय चाहिए. सीजेआई ने कहा कि हम मामले को अगस्त में लगाते हैं और सेबी 3 माह में अपनी जांच पूरी करे. सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि हम कोर्ट की मदद कर रहे हैं. सीजेआई ने मामले की अगली सुनवाई सोमवार कर दी है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button