संसद में हंगामा, फैट ग्रेन लंच में मोदी के साथ एक टेबल पर दिखे खरगे

आज सुबह से अगर राजनीति की बात करें तो जो मुद्दा सबसे ज्यादा गर्म रहा वह था, मल्लिकार्जुन खड़गे का वह बयान जिसमें उन्होंने भाजपा पर तंज कसा था। भाजपा के नेता भी जबरदस्त तरीके से मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमलावर थे। भाजपा के नेताओं की ओर से माफी की मांग तक की गई। इसको लेकर संसद में तीखी नोकझोंक भी हुई। लेकिन दिन ढलने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मलिकार्जुन खरगे एक ही टेबल पर एक साथ खाना खाते दिखाई दे दिए। अब सवाल यह था जब इतनी तल्खी थी तो फिर एक साथ नेता कैसे बैठे? यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है। यहां, राजनीति विचारों और मुद्दों पर होती है। दरअसल केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सांसदों के लिए मोटा अनाज से तैयार लंच का प्रोग्राम रखा था।

बताया जा रहा है यह नरेंद्र मोदी की पहल पर ही किया गया था। इस लंच में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया था। नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक ही टेबल पर व्यंजनों का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों के अलावा राज्यसभा के उपसभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी यह फोटो ट्वीट किया गया है। अपने ट्वीट में मोदी ने लिखा कि जैसा कि हम 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में चिह्नित करने की तैयारी कर रहे हैं, संसद में एक शानदार दोपहर के भोजन में भाग लिया जहां बाजरे के व्यंजन परोसे गए। पार्टी लाइनों से भागीदारी को देखकर अच्छा लगा।

Related Articles

Back to top button