‘सब कुछ करने वाले महादेव हैं,हम सब तो निमित्त मात्र’, BHU के कार्यक्रम में बोले PM मोदी

PM Modi In Varanasi:'सब कुछ करने वाले महादेव हैं,हम सब तो निमित्त मात्र', BHU के कार्यक्रम में बोले PM मोदी

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं. पीएम शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे BHU पहुंचे. उन्होंने यहां स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट वितरित किया. इसके बाद पीएम ने कहा कि भगवान शिव के आशीर्वाद से काशी में चारों ओर विकास का डमरू बज रहा है.

पीएम मोदी काशी को 13202 करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम ने कहा कि काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है, आज काशी का वो सामर्थ्य और स्वरूप​ फिर से संवर रहा है. ये पूरे भारत के लिए गौरव की बात है.

उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि महमना के इस प्रांगण में आप सब विद्वानों और खास तौर से युवा विद्वानों के बीच आकर ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाने का अनुभव प्राप्त हुआ। काशी कालतीत है समय से भी प्राचीन कही जाती है। इसकी पहचान हमारी युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है।

उन्होंने कहा कि आज काशी को विरासत और विकास के एक मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। परंपराओं और आध्यात्म के इर्द-गिर्द किस तरह से आधुनिकता का विस्तार होता है, आज ये दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा कि भारत ने जितने भी नए विचार दिये, नए विज्ञान दिये, उनका संबंध किसी न किसी सांस्कृतिक केंद्र से है।

पीएम ने कहा कि हम सब तो निमित्त मात्र हैं. काशी में तो सब कुछ करने वाले महादेव हैं और उनके गण हैं. जहां महादेव के कृपा हो जाला… ऊ धरती अपने आप समृद्ध हो जाली. महादेव के आशीष से काशी में चारों ओर विकास हुआ. काशी तो संवरने वाला है… रोड़ भी बनेंगे, ब्रिज भी बनेंगे, भवन भी बनेंगे लेकिन मुझे तो यहां जन जन को संवारना है, हर मन को संवारना है और एक सेवक बनकर संवारना है, साथी बनकर संवारना है.

हमारे ज्ञान, विज्ञान और आध्यात्म के उत्थान में जिन भाषाओं का सबसे बड़ा योगदान रहा है, संस्कृत उनमें सबसे प्रमुख है.  भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख अभिव्यक्ति है. भारत एक यात्रा है, संस्कृत उसके इतिहास का प्रमुख अध्याय है.   भारत विविधता में एकता की भूमि है, संस्कृत उसका उद्गम है. पूरे देश से और दुनिया के कोने-कोने से भी ज्ञान, शोध और   शांति की तलाश में लोग काशी आते हैं. हर प्रांत, हर भाषा, हर बोली, हर रिवाज के लोग काशी आकर बसे हैं.

Related Articles

Back to top button