Kangana Ranaut : कंगना रनौत ने दिया बॉलीवुड छोड़ने का संकेत, कहा- चुनाव (LokSabha Election 2024) जीती तो सिर्फ राजनीति करूंगी

Kangana Ranaut : कंगना रनौत ने दिया बॉलीवुड छोड़ने का संकेत, कहा- चुनाव जीती तो सिर्फ राजनीति करूंगीKangana Ranaut : बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने इस बात का खुलासा किया है कि अगर वो लोकसभा का चुनाव जीतती हैं तो वो बाॅलीवुड की दुनिया छोड़ने पर विचार कर सकती हैं. एक मीडिया संस्‍थान से बात-चीत में उन्‍होंने इस बात का संकेत दिया.

आपको बताते चलें कि कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से बीजेपी की लोकसभा उम्‍मीदवार हैं. मनाली की रहने वाली कंगना चुनाव के प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई हैं.http://लोगों के साथ जुड़कर काम करना चाहती हूं

Kangana Ranaut : एक ही काम पर फोकस

कंगना ने इशारा किया कि लोकसभा चुनाव में अगर वो जीतती हैं, तो धीरे-धीरे शोबिज की दुनिया को छोड़ सकती हैं. क्योंकि वो एक ही काम पर फोकस करना चाहेंगी. कंगना से पूछा गया- फिल्म और राजनीति को कैसे मैनेज कर पाएगी? इस पर एक्ट्रेस बोलीं, ‘मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं.अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी. आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी.

Kangana Ranaut : लोगों के साथ जुड़कर काम करना चाहती हूं

कंगना ने इस बात का खुलासा किया कि कई फिल्‍ममेकर उनको कहते थे कि राजनीति में मत जाओ. लकिन अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाऊंगी. मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी.

आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. मैंने एक प्रिविलेज लाइफ जी है, अगर अब लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है तो उसे भी पूरा करूंगी. मुझे लगता है सबसे पहले लोगों की आपसे जो उम्मीदें है, आपको उसके साथ जस्टिस करना चाहिए.”

Kangana Ranaut : परिवारवाद के मुद्दे पर भी बोलीं

कंगना रनौत ने परिवारवाद पर कहा- स्वाभाविक है. मुझे लगता है कहीं ना कहीं हमने परिवारवाद को फिल्मों और पॉलिटिक्स तक सीमित कर दिया है. परिवारवाद सबकी दिक्कत है और होनी चाहिए. इसका दुनिया में कोई अंत नहीं है. आपको ममता से उभरकर बाहर आना होगा. जहां तक हम खुद को एक्सटेंड करते हैं वो परिवार होता है. आज मुझे कहते हैं मंडी की बेटी. ये मेरा परिवार है. ममता में कमजोर नहीं होना है.

Rahul Gandhi from RaeBareli: रायबरेली से कांग्रेस का राहुल गांधी(LokSabha Election 2024) पर दांव खेलना कितना सेफ! क्‍या बचा पाएंगे परिवार की विरासत

वर्कफ्रंट की बात करें तो पद्मश्री कंगना रनौत ने अपने मेहनत के बलबूते बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है. कंगना ने फिल्म क्वीन, थलाइवी, तनु वेड्स मनु, फैशन, मणिकर्णिका, गैंगस्टर जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी है, इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. ये मूवी इसी साल 14 जून को रिलीज होनी है.

Kangana Ranaut : कंगना की टक्‍कर विक्रमादित्‍य से

फिल्म अभिनेत्री  कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से पहली बार सियासत में कदम रखा है. उनके सामने हिमाचल प्रदेश के शाही परिवार से संबंध रखने वाले विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. दोनों प्रत्याशियों की वजह से मंडी सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

Kangana Ranaut : विक्रमादित्‍य की कंगना को खुली चुनौती

बीते दिनों अपने चुनाव प्रचार के दौरान विक्रमादित्‍य सिंह ने कंगना पर राजनीतिक हमला करते हुए आरएसएस पर भी निशाना साधा.कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि, ” जिस तरह की भाषा शैली का इस्तेमाल कंगना रनौत कर रही हैं वो हिमाचल की संस्कृति में नहीं है.

उन्हें हिमाचल के इतिहास की जानकारी नहीं है. वे टपोरी शब्दावली का इस्तेमाल कर रही हैं. मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं कि वो सेरी मंच पर आकर हिमाचल के मुद्दों और अपने विजन को लेकर मुझ से खुली बहस करें”.

www.facebook.com/tarunrath

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427