Dizzy in summer: 1 गर्मी में क्यों आने लगते हैं चक्कर? कोई और तो कारण नहीं

Dizzy in summer: गर्मी में क्यों आने लगते हैं चक्कर? कोई और तो कारण नहींDizzy in summer: मई का महीना आ गया है. इस मौसम में लू के कारण गर्मी वैसे भी बर्दाश्त करनी मुश्किल हो जाती है. इस मौसम में सबसे ज्यादा समस्या डिहाइड्रेशन की होती है. ऐसे में लोगों को थकान और कमजोरी के साथ-साथ चक्कर आने लग जाते हैं.

अक्सर गर्मियों के मौसम में तापमान बढ़ने और अधिक गर्मी के कारण कई लोगों को थकान और कमजोरी के अलावा चक्कर आने जैसी दिक्कतें होने लगती हैं.

Dizzy in summer: हो सकती है डिहाइड्रेशन की समस्‍या

गर्मी के मौसम में बेहोशी और चक्कर आने के कई कारण हो सकते हैं, इनमें डिहाइड्रेशन एक मुख्य कारण है. गर्मियों के मौसम में ह्यूमिडिटी और अधिक तापमान हमारे शरीर को डिहाइड्रेट कर देती है, जिससे शरीर का तापमान बढ़ने लगता है. इसके कारण चक्कर आना या बेहोशी की समस्या होने लगती है. गर्मियों के दिनों में थकावट, भाग दौड़ और बहुत अधिक मात्रा में पसीना आने से हीट स्ट्रोक यानी लू लगने की समस्या बढ़ जाती है.

Dizzy in summer: एसी भी वजह हो सकती है

जब आप एयर कंडीशनर से अधिक समय के बाद बाहर निकलते हैं तो अचानक से आपका शरीर बाहर के गर्म तापमान में एडजस्ट नहीं कर पाता, जिससे भी बेहोशी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. गर्मी की थकावट और बहुत अधिक पसीना आने से आपके ब्लड की मात्रा कम हो सकती है. इससे कारण भी हीट स्ट्रोक सहित गंभीर स्वास्थ्य स्थितियां पैदा हो सकती हैं.http://गर्मियों में चक्कर और बेहोशी से कैसे बचें

Dizzy in summer: लू लगना

गर्मी की थकावट और बहुत अधिक पसीना आने से आपके ब्लड की मात्रा कम हो सकती है और हीट स्ट्रोक सहित गंभीर स्वास्थ्य स्थितियां पैदा हो सकती हैं. हीट स्ट्रोक के लक्षणों (Heat Stroke) में चक्कर आना, अत्यधिक पसीना आना, मांसपेशियों में ऐंठन, हृदय गति तेज होना और बेहोशी हो सकती है.

coconut oil: नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, निखर जाएगी त्वचा

Dizzy in summer: गर्मियों में चक्कर और बेहोशी से कैसे बचें

  •   पानी पीना कम न करें.
  •  पानी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं.
  •   ज्यादा चाय-कॉफी से बचें.
  •  ओआरएस घोल बनाकर पीते रहें.
  •  नारियल पानी और नींबू पानी पीते रहें.
  •  धूप में निकलने से बचें.
  •  सूती, हल्के और ढीले कपड़े ही पहनें.
  •  चक्कर से बचने शरीर का तापमान मेंटेन करें.
  •  ज्यादा दिक्कत होने पर डॉक्टर के पास जाएं.

www.facebook.com/tarunrath

Related Articles

Back to top button