खेल मंत्रालय की तरफ से हमारे साथ राजनीति हुई है-विनेश फोगाट

New Delhi: भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) और उसके अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन जंतर-मंतर पर जारी है. दूसरी बार हो रहे विरोध प्रदर्शन में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया शामिल हैं. इनका कहना है कि जब तक भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ जांच समिति की रिपोर्ट नहीं आती तब तक वो अपना धरना जारी रखेंगे.

इस बीच जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही विनेश फोगाट ने खेल मंत्रालय पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कमेटी सिर्फ नाम के लिए थी, सब कुछ बृजभूषण कर रहा था. फोगाट बोलीं, खेल मंत्रालय की तरफ से राजनीति हुई है. मंत्रालय ने जो कुछ हमसे बोला हमने सब किया. मैं नाम नहीं लूंगी लेकिन हमने जिस पर ट्रस्ट किया वही हमारे साथ खेला.

वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि, “मुझे अपने बचाव के लिए सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी का हिस्सा बनाया गया. मैं न तो कभी इसका हिस्सा थी न ही मुझे बताकर इसका हिस्सा बनाया गया, न कभी कोई पेपर साइन कराए.” इसके अलावा, खेल मंत्रालय की ओर से बनाई गई कमेटी के बारे में साक्षी मलिक ने कहा, “उस वक्त हमें भरोसा था कि कमेटी न्याय करेगी लेकिन कुछ नहीं हुआ. तीन दिन पहले कंप्लेन दी है अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई.”

वहीं, जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का कहना है कि अब चाहे जो भी उनके समर्थन में आए सभी का स्वागत है. चाहे वो कोई पॉलिटिकल पार्टी हो या कोई भी. बता दें, पिछली बार जब इन खिलाड़ियों के समर्थन में बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह जंतर-मंतर पहुंचे थे तो उन्हें मंच से नीचे उतार कर भीड़ में बैठने के लिए कह दिया गया था. मंच पर पहलवानों के अलावा किसी को भी जगह नहीं दी गई थी.

Related Articles

Back to top button