घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन को खत्म करना चाहते हैं- पीएम मोदी

Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे हैं. PM मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है, जिसमें बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं. प्रधानमंत्री नर्मदापुरम जिले में ‘विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र’ सहीत 10 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इंदौर में 2 आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क और राज्य भर में 6 नए औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल हैं.

मध्य प्रेदश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, क़ानून व्यवस्था को स्थापित किया. लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा कर रा था. आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है… आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं. अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है.

मध्य प्रदेश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कहा कि ऐसे दल भी हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक INDI ALLIANCE (गठबंधन) बनाया है. इसको कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं. इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है लेकिन मुंबई में बैठक में इन्होंने अपनी नीति और रणनीति बना ली है… इनकी नीति-रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है. INDIA गठबंधन की रणनीति भारत की आस्था पर हमला करने की नीति है. INDI गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिस विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़ा है उसे तबाह कर दो…”

पीएम मोदी ने कहा, INDIALLIANCE के नेता सनातन को खत्म करना चाहते हैं , हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है, संगठन की शक्ति से, एकृजुटता से मंसूबों को नाकाम करना है. मेरे परिवारजनों भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रभक्ति की, जनशक्ति और जनभक्ति और जनसेवा की राजनीति से प्रेरित है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button