अमित शाह ने 27-28 अक्टूबर को बुलाई गृह मंत्रियों की चिंतन बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस माह के अंत में देश के अलग-अलग राज्यों के गृह मंत्रियों की चिंतन बैठक बुलाई है. 27 और 28 अक्टूबर को हरियाणा के सूरजकुंड, फरीदाबाद में चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा. सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को इसमें आमंत्रित किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनसे चर्चा करेंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है, लेकिन वह मौजूद रहेंगी या नहीं इस पर अभी खुलासा नहीं हुआ है और न ही राज्य सरकार की ओर से कोई बयान आया है.

सूत्रों का दावा है कि केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से राज्य के गृह मंत्रियों को पत्र भेजा गया है. इस राज्य के गृह मंत्री ममता बनर्जी के नाम पर केंद्रीय गृह मंत्री का पत्र भेजा गया है. बैठक में गृह मंत्री के अलावा गृह सचिव और डीजी के भी वहां मौजूद रहने की उम्मीद है.

सीएम ममता बनर्जी की बैठक में शाह ने किया आमंत्रित

सूत्रों के मुताबिक यह पत्र नई दिल्ली के नार्थ ब्लॉक से दुर्गा पूजा की छुट्टियों के शुरू होने वाले दिन यानी 30 सितंबर को राज्य सचिवालय नबान्न में आया था. हालांकि, नबान्न के आला अधिकारी अभी भी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि ममता बनर्जी बैठक में शामिल होंगी या नहीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिवसीय शिविर में सात सत्र होंगे. उद्घाटन और समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद वक्तव्य रखेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री खुद बैठक की अध्यक्षता करेंगे. खबर है कि देश के सात और आठ राज्य सुरक्षा मुद्दों पर प्रेजेंटेशन देंगे. उस सूची में किन राज्यों को शामिल किया जाएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है.

पुलिस आधुनिकरण सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

विभिन्न राज्यों के गृह मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री से पुलिस आधुनिकीकरण, आंतरिक सुरक्षा, जेल, अग्निशमन व्यवस्था, विभिन्न प्रकार की संपत्ति की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सीधे बात कर सकते है. राज्यों के गृह मंत्री को भी अमित शाह से बात करने का मौका मिल सकता है. बता दें कि अभी तक ममता बनर्जी की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि वह बैठक में शामिल होती है या नहीं. यदि सीएम ममता बनर्जी बैठक में शामिल होती हैं, तो विधानसभा चुनाव के बाद सीएम ममता बनर्जी और अमित शाह की यह पहली मुलाकात होगी. हालांकि सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से तीन बार मुलाकात की थी.

Related Articles

Back to top button