नेपाल के पीएम प्रचंड ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात,उर्जा, संपर्क और व्यापार पर चर्चा की

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से मुलाकात की. नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ चार दिनों के भारत दौरे पर हैं. इसी दौरान उन्होंने गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.

द्विपक्षीय वार्ता के दोनों देशों के नेताओं ने संयुक्त बयान जारी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-नेपाल की पार्टनरशिप हिट है. पीएम मोदी ने कहा, ट्रांजिट समझौतों पर आज हस्ताक्षर किए गए हैं. हमने फिजिकल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नए रेल संपर्क स्थापित किए हैं.

पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत और नेपाल के बीच आज लॉन्ग टर्म पावर ट्रेड समझौता हुआ है. इससे हमारे देशों के बिजली क्षेत्र को मजबूती मिलेगी. भारत और नेपाल के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने और मजबूत हैं. इसे हम और मजबूत करेंगे. पीएम मोदी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि रामायण सर्किट से जुड़े प्रोजेक्ट्स में तेजी लाई जाए

वहीं हैदाराबास हाउस में मुलाकात करने के बाद दोनों नेताओं ने उर्जा, संपर्क और व्यापार पर चर्चा की. बता दें, दिसंबर 2022 में पीएम का पद संभालने के बाद प्रचंड की ये पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है. पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री आज इंडो-नेपाल बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास भी करेंगे.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button