NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन के सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला

मुंबई। मुंबई (Mumbai ) और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश (heavy rain)परेशानी का सबब बन गई है। मुंबई में भारी बारिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर काफी असर पड़ा है। बदलापुर और वांगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक पर पानी भरने की वजह से फंस गई थी। ट्रेन में लगभग 700 यात्री मौजूद थे, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन के पर बहुत बारीकी से निगरानी कर रहे थे। इस ऑपरेशन में एनडीआरएफ, नौसेना, भारतीय वायुसेना, रेलवे और राज्य प्रशासन की टीमों ने मुंबई के पास महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित बचाने के कार्य किया है।
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और सिटी पुलिस की टीमों ने यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री वितरित कर दी है। महाराष्ट्र में बारिश के कारण 13 रेलगाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है जबकि 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

-एनडीआरएफ की टीम ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस से 600 से ज्यादा यात्रियों को निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। इसमें 9 गर्भवती महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है। वहीं 37 डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई हैं।

–एनडीआरएफ की टीम ने अब तक 600 यात्रियों को बचा लिया है। अभी भी ट्रेन में 100 सौ यात्री मौजूद हैं।
– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस की घटना पर कहा कि घटनास्थल पर नेवी की 7 टीमें, एयर फोर्स के 2 हेलिकॉप्टर मौजूद हैं और स्थिति नियंत्रण में है।
-एनडीआरएफ की टीम ने अब तक 500 यात्रियों को बचा लिया है। अभी भी ट्रेन में 200 सौ यात्री मौजूद हैं।
-एनडीआरएफ की टीम ने अब तक 300 यात्रियों को बचा लिया है। अभी भी ट्रेन में चार सौ यात्री मौजूद हैं।
– एनडीआरएफ की टीम ने ट्रेन में से 117 लोगों को बचा लिया गया है।
-यह सबसे बड़ा रेस्कयू आॅपरेशन है।
-ट्रेन में 700 यात्री फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं नेवी के दो हेलीकॉप्टर भी बचाव के लिए पहुंच गए हैं।

Related Articles

Back to top button