आतंकी ग्रुप SIMI पर लगे प्रतिबंध को बढ़ाया गया: गृह मंत्री अमित शाह

Home Ministry News:आतंकी ग्रुप SIMI पर लगे प्रतिबंध को बढ़ाया गया: गृह मंत्री अमित शाह

New Delhi: ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी)’ पर पांच साल के लिए प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है. इस बैन को बढ़ाने के आदेश की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आज यानि सोमवार 29 जनवरी को एक एक्स पोस्ट के जरिए दी गई है. गृह मंत्रालय ने बताया कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीरो टॉलरेंस के दृष्टिकोण के तहत आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाया गया है, जिसके अधीन ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (SIMI) को यूएपीए के तहत इस पर लगे बैन को अगले पांच सालों के लिए बढ़ा दिया गया है.

गौरतलब है कि, केंद्र सरकार द्वारा SIMI को भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने, इसकी संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को खतरे में डालने और देश में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाला करार दिया है.

Related Articles

Back to top button