Akshaya Tritiya (2024) : अक्षय तृतीया (2024) पर सोना खरीदना क्यों माना जाता है जरूरी? जानें इस दिन खरीदारी का महत्व

 Akshaya Tritiya (2024): अक्षय तृतीया (2024) पर सोना खरीदना क्यों माना जाता है जरूरी? जानें इस दिन खरीदारी का महत्व Akshaya Tritiya (2024) : हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का खास महत्व माना गया है. हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया पड़ती है. धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन शादी, सगाई, गृह प्रवेश और मुंडन समेत सभी प्रकार के मांगलिक कार्य बिना किसी मुहूर्त के किए जा सकते हैं.

ऐसा माना जाता है कि सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत अक्षय तृतीया से ही हुई थी. इस दिन ही द्वापर युग का अंत हुआ था, जिसके बाज कलयुग का प्रारंभ भी अक्षय तृतीया से हुआ था. अक्षय तृतीया को युगादि तिथि के नाम से भी कहा जाता है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन लोग सोना अधिक मात्रा में खरीदते हैं. इस दिन सोने खरीदारी करना शुभ माना गया है.

Akshaya Tritiya (2024) : कब है अक्षय तृतीया 2024

इस साल अक्षय तृतीया 10 मई 2024 दिन शुक्रवार को पड़ रही है. अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त भी होता है क्योंकि इस दिन कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य बिना कोई मुहूर्त देखे किया जा सकता है.

Akshaya Tritiya (2024) : अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना क्यों शुभ है?

अक्षय तृतीया पर सभी लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार सोना-चांदी की खरीदारी करते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन सोना खरीदने से घर में धन-धान्य बना रहता है और सुख-समृद्धि आती है. इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करने से घर में कभी धन का अभाव नहीं होता है.http://सोना मां लक्ष्मी का स्वरूप

इस दिन सोना खरीदने से आपको साल भर आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से धन, यश, वैभव और कीर्ति में वृद्धि होती है. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी के साथ कुबेर भगवान की पूजा की जाती है, क्योंकि अक्षय तृतीया के दिन ही कुबेर भगवान को खजाना मिला था.

 Akshaya Tritiya (2024) :अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना?

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के गहने और मकान-वाहन आदि की खरीदारी करने की परंपरा है. इतना ही नहीं इस दिन सोने के गहनों की जमकर खरीदारी होती है. अधिकांश लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना ज्यादा शुभ होता है या चांदी खरीदना?

सवाल ये है कि इस दिन कौन सी धातु खरीदने से घर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. मान्याताओं के मुताबिक सोना और चांदी दोनों ही धातुओं का अपना अलग-अलग महत्व होता है. इसलिए माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना और चांदी दोनों की ही की खरीदारी की जा सकती है.

Akshaya Tritiya (2024) : सोना मां लक्ष्मी का स्वरूप

बता दें कि सोने को मां लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है, इस मान्यता के पीछे पौराणिक कथा है कि देवताओं और असुरों में हुए समुद्र मंथन के दौरान सोना भी निकला था. जिसे भगवान विष्णु ने धारण कर लिया था. इस वजह से इसे मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसी कारण अक्षय तृतीया और धनतेरस के अवसर पर सोना खरीदने की परंपरा है.

मान्यता है कि जब सोना या सोने से बने गहने खरीदकर घर लाते हैं तो उनके साथ साथ घर में मां लक्ष्मी का भी आगमन होता है. अक्षय तृतीया को लेकर यह भी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन जो भी धन, संपत्ति खरीदी जाती है, वह हमेशा साथ बनी रहती है. इस कारण भी लोग उस दिन सोना खरीदना चाहते हैं.

Akshaya Tritiya is very auspicious: 3अक्षय तृतीया इस वजह से होती है बेहद शुभ, बिना मुहूर्त के करें कोई भी काम

Akshaya Tritiya (2024) : माता लक्ष्मी का स्वरूप है सोना

पुराणों में वर्णित है कि  सोना माता लक्ष्मी को न केवल समर्पित है, बल्कि उसे माता लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है. इसके पीछे की पौराणिक कथा यह है कि जब सुर-असुर संग्राम के बाद समुद्र मंथन किया गया था, तो उस समय अमृत के साथ-साथ सोना भी समुद्र से निकला था, जिसे भगवान विष्णु ने धारण कर लिया था.

इसीलिए सोना को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. यही वजह है कि दीपावली से पहले धनतेरस और अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की परंपरा है.

Related Articles

Back to top button