मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई आएगा भारत, स्पेशल टीम अजरबैजान रवाना

New Delhi: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड में शामिल आरोपी और गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को भारत लाने की तैयारी तेज कर दी गई है. सचिन को भारत लाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम अजरबैजान के लिए रवाना हो गई है. माना जा रहा है कि यह टीम अगले 2 दिन में गैंगस्टर को लेकर भारत आ जाएगी.

सुरक्षा एजेंसियों की स्पेशल टीम अजरबैजान से सचिन बिश्नोई का प्रत्यर्पण कर 2 दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट लेकर आएगी. बताया जाता है कि इस स्पेशल टीम में एक एसीपी स्तर के अधिकारी के अलावा, 2 इंस्पेक्टर समेत 4 अधिकारी बाकू के लिए रवाना हुए हैं.

पिछले साल पकड़ा गया था सचिन

पिछले साल अगस्त महीने में गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में पकड़ लिया गया था. हत्याकांड की जांच करने वाली एजेंसियों को इस बात को लेकर आशंका है कि मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की योजना के बारे में सचिन बिश्नोई को पहले से ही जानकारी थी. मूसेवाला हत्याकांड में मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई इस वारदात को अंजाम दिए जाने से पहले ही नकली पासपोर्ट के जरिए देश से बाहर निकल भागने में कामयाब हो गए थे.

सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में जवाहरके गांव के पास उनकी गाड़ी को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग में हत्या कर दी गई थी. हत्या किए जाने के बाद सचिन बिश्नोई ने यह दावा किया था कि उसने ही पंजाबी गायब और कांग्रेस नेता मूसेवाला की हत्या करवाई थी. लेकिन हत्या के तुरंत बाद वह बाहर भागने में कामयाब हो गया था.

हत्या के बाद भाग गया था विदेश

मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग सचिन ने ही बनाई थी और वह भी भारत में ही रहते हुए. फिर मर्डर के बाद फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भागने में कामयाब हो गया. इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कहे जाने वाले विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विक्रम बराड़ को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) यूएई से गिरफ्तार कर चुकी है. विक्रम बराड़ भी मूसेवाला हत्याकांड में शामिल बताया जाता है.गैंगस्टर सचिन बिश्नोई हत्याकांड का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है और उसे पिछले साल अजरबैजान की राजधानी बाकू से गिरफ्तार किया गया था.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button