पहलवानों के धरने पर पहुंची खाप,सरकार को 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों का धरना जारी है. उन्हें यूपी, राजस्थान और हरियाणा के खाप पंचायत के नेताओं का भी समर्थन मिल गया है. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि जबतक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक लगातार पहलवानों का प्रदर्शन जारी रहेगा. रोजाना लोग आएंगे और 15 दिन तक अगर सरकार नहीं मानी तो एक बैठक होगी फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

राकेश टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें साक्षी मालिक और विनेश फोगाट दोनों लोग मौजूद थे. टिकैत का कहना है कि रोजाना खाप के लोग प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जंतर मंतर आएंगे. हार और जीत ये देश की बदनामी हुई है. ये बच्चे देश की धरोहर हैं. इनके लिए हर संभव मदद की जाएगी. इस दौरान टिकैत ने लोगों से अपील की कि आज शाम को 7 बजे सभी अपने अपने शहरों में कैंडल मार्च निकाले और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें. उनका कहना है कि अगर सरकार ने उन्हें 13 महीने का सर्टिफिकेट दे रखा है तो ये आंदोलन लंबा चलने वाला है.

पहलवानों के समर्थन में खड़े हुए खाप के नेताओं को देखते हुए दिल्ली से सटी राज्यों की सीमाओं और धरना स्थल पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित भारत के टॉप पहलवान पिछले दो सप्ताह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांग है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण को बर्खास्त किया जाए और महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की जाए.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button