गणेश चतुर्थी पर लॉन्च होगा Jio Air Fiber-मुकेश अंबानी

रिलायंस जियो के मोस्ट अवेटेड डिवाइस Jio Air Fiber का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं सालाना मीटिंग (RIL AGM 2023) के दौरान जियो एयर फाइबर के लॉन्च डेट की घोषणा की। Jio Air Fiber को गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। Jio Air Fiber में ग्राहक बिना केबल के हाई स्पीड 5G इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

आज रिलायंस जियो ने जियो एयर फाइबर में कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं। जैसा की नाम से ही पता चलता है आप इसकी मदद से बिना किसी तार के इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। AGM मीटिंग के दौरान चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़ी बात कहीं. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में करीब 1 करोड़ से अधिक जगहों पर जियो की ऑप्टिकल फाइबर सर्विस से जुड़े हुए हैं।

बिना वॉयर के मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी

उन्होंने कहा कि देश में लाखों ऐसी जगहें हैं जहां पर वॉयर के जरिए इंटरनेट की कनेक्टिविटी देना संभव नहीं है ऐसी जगहों पर जियो एयर फाइबर इंटरनेट की कमी को पूरा करेगा।  उन्होंने बताया कि Jio Air Fiber के जरिए हम करीब 20 करोड़ घरों में इंटरनेट पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लॉन्च होने के बाद हर दिन करीब 1.5 लाख कनेक्शन्स लगेंगे। उन्होंने बताया कि इससे इंटरनेट की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

आपको बता दें कि जियो के ऑप्टिकल फाइबर भारत में करीब 15 लाख किमी तक फैला हुआ है और इससे ग्राहक जुड़े यूजर्स प्रतिमाह 280GB से ज्यादा डेटा का उपयोग करते हैं। यह जियो के प्रति यूजर्स मोबाइल डेटा से करीब 10 गुना अधिक है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button