Twitter में बड़ा बदलाव करने जा रहे एलन मस्क, ट्वीट कर शेयर की जानकारी

टेस्ला के सीईओ और दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क अपने बयाने व कामों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. ट्विटर की कमान संभालने के बाद तो एलन और भी ज्यादा चर्चित हो गए हैं. इस क्रम में एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में बने हैं, लेकिन वजह ऐसी है जिसको सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, जब से माइक्रोब्लॉगिंग साइट में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही सबसे पहले ब्लू टिक सबक्रिप्शन को पेड़ ( चार्जेबल ) कर दिया. फिर उसके बाद ऐसे यूजर्स के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा लिया गया, जो कंपनी की ओर से मुफ्त में इस सुविधा का लाभ उठा रहे थे. इन यूजर्स के लिए भी ब्लू टिक वाली सेवा पेड़ कर दी गई. इसके बाद ट्विटर में स्ट्रक्चरल बदलाव जैसे मीडिया, शब्दों की लिमिट आदि किए गए. लेकिन अब एलन मस्क ट्विटर की पहचान ही बदलने जा रहे हैं. दरअसल, एलन ट्विटर के लोगो यानी चिड़िया को हटाने की तैयारी कर रहे हैं. एलन मस्क ने खुद इसकी जानकारी शेयर करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि हम शीघ्र ही ट्विटर ब्रांड और फिर सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे.

एलन मस्क ने आगे कहा कि अलग आज रात कोई अच्छा X लोगों पोस्ट होता है तो हम कल से इसको पूरी दुनिया में लाइव कर देंगे. आपको बता दें कि इससे पहले वह भी ट्विटर की कई सर्विस में चेंजेंज कर चुके हैं. बहरहाल, अब लोगों में जिज्ञासा है कि आखिर ट्विटर का नया लोगो कैसा होगा. अटकलें लगाई जा रही हैं कि एलन जल्द ही लोगों में एक्स का शामिल करेंगे. क्योंकि उनकी अधिकांश कंपनियों के नाम में एक्स शामिल है.

Related Articles

Back to top button