आरबीआई ने आम लोगों को दी बड़ी राहत,नहीं बढ़ी लोन ईएमआई

New Delhi: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए पॉलिसी रेट में इजाफा नहीं किया है. आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर ही रखा है. इस फैसले के बाद आम लोगों की ईएमआई में इजाफा नहीं होगा. वैसे बीते एक साल में आरबीआई रेपो रेट में 2.50 फीसदी का इजाफा कर चुका है.

आरबीआई गवर्नर ने कैलेंडर ईयर में दूसरी बार रेपो रेट में इजाफा नहीं किया. फरवरी की पॉलिसी मीटिंग के बाद आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया था. वास्तव में फेड और यूरोनियन सेंटल बैंक और ब्रिटिश बैंकों की ओर फाइनेंशियल क्राइसिस और बैंकिंग सेक्टर के धड़ाम होने के बाद भी पॉलिसी रेट में इजाफा किया है. जिसकी वजह से उम्मीद लगाई जा रही थी आरबीआई भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा.

Related Articles

Back to top button