IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से, BCCI की बैठक में फैसला

नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022 Schedule) का शेड्यूल सामने आ गया है. 26 मार्च से टी20 लीग की शुरुआत होगी. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की गुरुवार को हुई बैठक में इस पर मुहर लगी. पहले टूर्नामेंट के 27 मार्च से शुरू होने की बात सामने आ रही थी. लेकिन ब्रॉडकास्टर की ओर से इसमें बदलाव करने को कहा गया था. इसे बीसीसीआई (BCCI) ने मान लिया है. टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार मौका मिला है. इस बार 60 की जगह 74 मुकाबले खेले जाएंगे. यानी 14 मैच अधिक होंगे. फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा.

क्रिकबज की खबर के अनुसार, लीग राउंड के 55 मुकाबले मुंबई में जबकि 15 मैच पुणे में होंगे. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, ‘ पूरा शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा. टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में नहीं होगा. 25 से 50 फीसदी फैंस आ सकेंगे.’ लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र में होंगे. ऐसे में राज्य सरकार के नियम के अनुसार, फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही यह साफ हो गया कि टी20 लीग का मौजूदा सीजन देश में ही होगा.

वानखेड़े और डीवाई पाटिल में 10-10 मैच

जानकारी के अनुसार, मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में 55 मुकाबले खेले जाने हैं. पुणे में भी 15 मुकाबले होंगे. सभी टीमों को वानखेड़े और डीवाई पाटिल में 4-4 मुकाबले खेलने हैं. इसके अलावा उन्हें पुणे और ब्रेबोर्न में 3-3 मैच खेलने पड़ेंगे.

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका थे रेस में

देश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. इससे टी20 लीग का आयोजन देश में कराए जाने का फैसला लिया गया है. हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि श्रीलंका और साउथ अफ्रीका भी टूर्नामेंट आयोजित करने की रेस में हैं. आईपीएल 2020 का पूरा सीजन यूएई में कराया गया था. वहीं आईपीएल 2021 का दूसरा चरण भी यूएई में कराना पड़ा था.

Related Articles

Back to top button