ENG vs PAK Live World Cup 2019: बाबर आजम की शानदार पारी से पाकिस्तान के रनों की रफ्तार बढ़ी

नॉटिंघम (इंग्लैंड): विश्व कप 2019 ( World Cup 2019) के छठे मैच में नॉटिंघम के टेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड का मुकाबला पाकिस्तान (England vs Pakistan) से शुरू हो गया है. इंग्लैंड के कप्तान ईयोन मोर्गन (Eion Morgan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हाल ही में दोनों टीमें आपस में पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल चुकी हैं. इसमें इंग्लैंड ने उसे 4-0 से हराया है. इसके अलावा पाकिस्तान पर पिछले 11 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ना चाह रहा है. इस मैदान पर पाकिस्तान को पिछले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

पाकिस्तान 176/2 (30 ओवर)
बाबर आजम और मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान की पारी में रफ्तार बढ़ाने की कोशिशें जारी रखीं  30 ओवर तक बाबर आजम 61 और मोहम्मद हफीज 21 रन बनाकर खेल रहे थे.

पाकिस्तान 141/2 (25 ओवर)
पाकिस्तान की पारी को बाबर आजम ओवर मोहम्मद हफीज ने आगे बढ़ाया.  25 ओवर तक बाबर आजम 31 और मोहम्मद हफीज 17 रन बनाकर खेल रहे थे.

पाकिस्तान 111/2 (20.1 ओवर)
पाकिस्तान का दूसरा विकेट तब गिर गया जब इमाम उल के शानदार शॉट के को क्रिस वोक्स ने लॉन्ग ऑफ पर शानदार कैच लपक लिया. मोईन अली ने इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई. इमाम 44 रन बनाकर आउट हुए.  उन्होंने 58 गेंदों की पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया. इमाम की जगह मोहम्मद हफीज बल्लेबाजी करने आए.

पाकिस्तान 90/1 (16 ओवर)
आठ ओवर के बाद ही पाकिस्तान के रनों की गति में कमी दिखाई देने लगी थी. मार्क वुड और मोईन अली ने फखर जमां और इमाम उल हक के रनों की रफ्तार मेें लगाम लगाई और जल्दी ही इस दबाव का नतीजा उन्हें फखर जमां के विकेट के रूप में मिला. हालांकि रनों  बनते ही रहे लेकिन अगले छह ओवर में केवल 20 रन ही बने. अब बाबार आजम और इमाद पर रनों की रफ्तार बढ़ाने की जिम्मेदारी है.

पाकिस्तान 82/1 (14.1 ओवर)
पाकिस्तान को पहला झटका मोईन अली ने दिया. मोईन ने फखर जमां को स्टंप आउट कराया. फखर 40 गेंदों पर 36 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल थे. वहीं दूसरे छोर पर इमाम उल हक ने 45 गेंदों पर 37 रन बनाए थे.  फखर की जगह बाबर आजम क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए.

पाकिस्तान 62/0 (8 ओवर)
इमाम उल हक और फखर जमां ने पाकिस्तान के 50 रन 8वें ओवर में ही पूरे कर दिए.

पाकिस्तान 31/0 (5 ओवर)
तीन ओवर में संभल कर खेलने के बाद फखर जमां के साथ इमाम उल हक ने अपने हाथ खोले और तेजी से रन बनाए. पांच ओवर के बाद फखर ने 12 और इमाम ने 14 रन बना लिए थे.

पाकिस्तान 14/0 (3 ओवर)
पहले ओवर में 9 रन देने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की. ज्योफ्रा आर्चर ने अपने पहले ओवर में केवल 5 रन दिए लेकिन इसके अगले ओवर में मार्क वुड ने मेडिन ओवर फेंक कर अपने पहले ओवर की भरपाई की. फखर जमां ने जहां 9 गेंदों पर 8 रन बनाए वहीं इमाम उल हक ने 9 गेंदों पर केवल 2 रन बनाए.

पाकिस्तान 9/0 (1 ओवर)
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत  इमाम उल हक और फखर जमां ने की. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर क्रिस वोक्स ने फेंका. फखर जमां ने इस ओवर में दो चौके लगाए.

क्या बदलाव हुए हैं दोनों टीमों में
इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है लियाम प्लंकट की जगह मार्क वुड टीम में शामिल किए गए हैं. वहीं पाकिस्तान टीम में दो बदलाव किए हैं. हैरिस सुहैल और इमाद वसीम की जगह शोएब मलिक और आसिफ अली को टीम में शामिल किया गया है.

क्या कहा जा रहा है पिच के बारे में 
इस मैदान पर आज के मैच की पिच के बारे में कुछ नया नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं मौसम की ओर से भी कोई नई खबर नहीं है. हलके बादल छाए रहने की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन पिच बल्लेबाजों के लिए ही मुफीद मानी जा रही है. एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. गेंदबाजों के लिए फिर से मुश्किलें हो सकती हैं. हां शुरुआत में उन्हें कुछ पिच से मदद मिल सकती है, लेकिन केवल कुछ ही देर के लिए और वह भी ज्यादा नहीं. टॉस जीतने वाली

नॉटिंघम में रिकॉर्ड इंग्लैंड के पक्ष में
इस मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 8 मैच हो चुके हैं इनमें से उसे केवल तीन में जीत मिली है जबकि इंग्लैंड को पांच जीत मिल चुकी है. वहीं पाकिस्तान ने इस मैदान पर कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें से उसे सात मैचों में ही  जीत और सात में हार मिली है.

अभी तक अच्छा नहीं रहा टूर्नामेंट
विश्व कप के अभ्यास मैच में भी टीम को अफगानिस्तान की टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जबकि विश्व शुरू होने के बाद टीम अपने पहले ही मैच में 105 पर रनों पर ऑलआउट हो गई, जोकि वनडे इतिहास में उसका दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है.

टीमें :

पाकिस्तान :  सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर,  आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

Related Articles

Back to top button