शरद पवार के आवास पर पहुंचे इंडिया के नेता, कुछ देर में समन्वय समिति की बैठक

New Delhi: दिल्ली में कुछ देर में इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक होगी. इसमें गठबंधन की पार्टियों के प्रतिनिधि आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे.विपक्षी गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति की बैठक के लिए दिल्ली में शरद पवार के आवास पर CPI नेता डी राजा, सपा नेता जावेद अली खान, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, डीएमके से टीआर बालू, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू से संजय झा, आप सांसद राघव चड्ढा, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, एनसी नेता उमर अब्दुल्ला पहुंच गए

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की 14 सदस्यीय समन्वय समिति की बैठक में कुछ नेताओं के शामिल नहीं होने की भी संभावना है. हालांकि यह मीटिंग देर शाम को होगी.

समन्वय समिति की बुधवार की मीटिंग में इस पूरे गठबंधन को एकरूप करने पर बात की जाएगी. इस कार्यक्रम में एजेंडे को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जाएगा. इस मीटिंग में क्या कार्यक्रम होंगे, अभियान कहां होंगे इन मुद्दों पर बात की जाएगी.

Related Articles

Back to top button