कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़,दीवारों पर लिखे भारत विरोधी शब्द

Canada: कनाडा (Canada) में भारत विरोधी गतिविधियां (Anti-India Graffiti) थम नहीं रहीं. यहां फिर एक हिंदू मंदिर (Hindu Temple) को निशाना बनाया गया है. पूरे बदन पर काले कपड़े और मास्‍क पहने अज्ञात लोगों ने ओंटारियो स्थित मंदिर की दीवारों पर आपत्तिजनक भित्तिचित्र छाप दिए. यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इस मामले में कनाडा की विंडसर पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह संदिग्धों ने भारत विरोधी गतिविधि को अंजाम दिया. उन संदिग्धों में से एक तो निगरानी कर रहा था, जबकि दूसरे ने हिंदू मंदिर की दीवारों पर स्प्रे पेंटिंग की. जिसमें उसने भारत विरोधी भित्तिचित्रों को उकेरा.

कनाडा में हिंदू मंदिर से छेड़छाड़ की यह 4 महीनों में दूसरी वारदात है, इससे पहले ब्रैम्पटन में भी एक मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया था. वो घटना 31 जनवरी को हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी घटनाओं के पीछे वहां पनप रहे खालिस्‍तानी उग्रवादी हैं, जिन्‍होंने ओंटारियो में ही एक गांधी प्रतिमा को तोड़ दिया था. मार्च के आखिरी हफ्ते में कनाडा के बर्नबाई में एक यूनिवर्सिटी के अंदर स्थित गांधीजी की प्रतिमा को भी तोड़ दिया गया. जिसके बाद भारत की ओर से सख्‍त एतराज जताया गया. कुछ दिनों पहले खालिस्‍तान-समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाते हुए वाणिज्‍य दूतावास को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button