पकड़ी गर्दन, घसीटते हुए वैन में बैठाया, ‘अलकादिर ट्रस्ट केस’ में हुई इमरान खान की गिरफ्तारी

Islamabad: पाकिस्तान रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से इमरान खान को गिरफ्तार किया. इमरान की गिरफ्तारी ‘अलकादिर ट्रस्ट केस’ में हुई है. पीटीआई नेता इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक नाराज हो गए हैं. पीटीआई ने इमरान की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन का ऐलान किया है.

वहीं, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने बयान भी जारी किया है. इस्लामाबाद आईजी ने कहा कि इमरान की गिरफ्तारी कादिर ट्रस्ट केस में हुई है. फिलहाल हालात सामान्य हैं. आईजी ने बताया कि धारा 144 लागू कर दी गई है. अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पीटीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में बताया गया है कि हाईकोर्ट के बाहर गिरफ्तारी के दौरान हुई धक्का-मुक्की में इमरान के वकील बुरी तरह घायल हो गए हैं.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इमरान खान को गिरफ्तार किया. पीटीआई अध्यक्ष को अलकादिर ट्रस्ट मामले में हिरासत में लिया गया. पीटीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रेंजर्स ने इमरान को चारों ओर से घेरा हुआ है. वे इमरान को एक काले रंग की कार में बैठा रहे हैं.

दरअसल, इमरान खान अपने ऊपर दर्ज कई सारे एफआईआर के खिलाफ बेल मांगने के लिए अदालत पहुंचे थे. लेकिन जब तक अदालत की तरफ से उन्हें बेल मिलती, उससे पहले ही रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बताया गया है कि इमरान बायोमैट्रिक करवाने जा रहे थे, तभी उन्हें पकड़ लिया गया है. इस बात की भी जानकारी मिली है कि एनएबी के अधिकारियों के पास अरेस्ट वारंट भी था.

पीटीआई ने किया प्रदर्शन का एलान

पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से बाहर निकलें. इस्लामाबाद हाईकोर्ट में हमला हुआ है. इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी न्यायिक व्यवस्था को बंद करने जैसा है. फवाद चौधरी ने एक ट्वीट में कहा कि हाईकोर्ट को रेंजर्स ने घेर लिया है और वकीलों को टॉर्चर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इमरान खान की कार को चारों ओर से घेर लिया गया था.

PTI के नेता अजहर मशवानी ने आरोप लगाया कि इमरान को कोर्ट के बाहर रेंजर्स ने ‘अगवा’ कर लिया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने देशभर में तत्काल प्रभाव से प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया है. पार्टी के एक और नेता ने बताया कि इमरान खान को टॉर्चर किया जा रहा है. उन्होंने (रेंजर्स) खान साहब की पिटाई की है. उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button