महाराष्ट्र में EVM की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, जैमर लगाने की मांग

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर फिर आवाज उठने लगी है। इस बार ईवीएम बदलने की शिकायत को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEC) को पत्र लिखा हैं। थोराट ने पत्र में ईवीएम से छेड़छाड़ करने की बात कही है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि हमें लगता है कि गिनती से पहले ईवीएम को जिन स्ट्रांग रूम में रखा गया है, उसके आसपास नेटवर्क जैमर लगाना बहुत आवश्यक है। लोगों के मन में इस बात का डर है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है। ऐसे में शीघ्र से शीघ्र राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम की सुरक्षा को लेकर नेटवर्क जैमर लगाए जाएं।

Related Articles

Back to top button