महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: BJP को रोकने के लिए प्रकाश आंबेडकर की पार्टी से हाथ मिलाने को तैयार NCP

पुणे: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल तेजी से अपनी रणनीतियां लागू करने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के साथ गठबंधन करना चाहती है। अजित पवार ने कहा कि वीबीए ने इस साल संपन्न लोकसभा चुनाव अकेले लड़ा था जिसके चलते कांग्रेस-NCP गठबंधन और VBA को नुकसान हुआ।

‘हम VBA के साथ गठबंधन करना चाहेंगे’

21 अक्टूबर को होनी है महाराष्ट्र में वोटिंग
गौरतलब है कि VBA के साथ 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाली ‘आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (AIMIM) ने इस महीने की शुरुआत में प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली पार्टी से रिश्ता तोड़ लिया। NCP प्रमुख शरद पवार ने पिछले सप्ताह कहा था कि 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए उनकी पार्टी और कांग्रेस 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। राज्य में 21 अक्टूबर को एक चरण में ही मतदान होगा। उन्होंने कहा था कि अन्य 38 सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी जाएंगी। साथ ही NCP ‘नए चेहरों’ को भी मौका देगी।

Related Articles

Back to top button