विश्व हिन्दू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष की हत्या के मामले में 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

लखनऊ। विश्व हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। कमिश्नर ऑफ़ पुलिस सुजीत पांडेय के निर्देश पर चौकी प्रभारी परिवर्तन चौक संदीप व पीआरवी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है।
हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस मोबाइल स्नैचिंग थ्योरी पर भी काम कर रही है। ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि हमलावरों ने रंजीत बच्चन और उनके मौसेरे भाई का मोबाइल छिना और इसी क्रम में गोली चली और रणजीत बच्चन की मौत हो गई। एक गोली आशीष के हाथ में लगी है। उन्होंने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। यह भी जानकारी मिल रही है कि पारिवारिक विवाद भी था, जिस मामले में गोरखपुर में एक एफआईआर भी दर्ज है।

Related Articles

Back to top button