फारूक अब्दुल्ला ने की राहुल गांधी की शंकराचार्य से तुलना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ गुरुवार शाम जम्मू में प्रवेश कर गई. जम्मू में यात्रा के प्रवेश करते ही पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह शंकराचार्य के बाद ऐसी यात्रा निकालने वाले दूसरे व्यक्ति हैं. अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि ये ‘राम’ और ‘गांधी’ का देश है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “सदियों पहले शंकराचार्य यहां आए थे. वह तब चले जब सड़कें नहीं थीं, लेकिन जंगल थे. वह कन्याकुमारी से पैदल चलकर कश्मीर गए थे. राहुल गांधी दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्होंने उसी कन्याकुमारी से यात्रा निकाली और कश्मीर पहुंच रहे हैं.”

‘भारत में नफरत पैदा की जा रही है’

कश्मीरी नेता ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य नफरत के खिलाफ देश को एकजुट करना है. यह गांधी और राम का देश है, जहां हम सभी एक हैं. उन्होंने कहा, “उद्देश्य भारत को एक करना है. भारत में नफरत पैदा की जा रही है और धर्मों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है. गांधी और राम का भारत वह था जहां हम सब एक थे. यह यात्रा भारत को एक करने का प्रयास कर रही है. इसके दुश्मन भारत, मानवता और लोगों के दुश्मन हैं.”

फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद के बारे में भी बात की. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक पाकिस्तान के साथ बातचीत स्थापित नहीं हो जाती, तब तक यह मुद्दा जीवित रहेगा. उन्होंने चीन के साथ बातचीत के सरकार के तर्क पर सवाल उठाया, लेकिन पाकिस्तान के साथ नहीं. अब्दुल्ला ने कहा, “मैं आपको अपने खून से लिखित में देने जा रहा हूं कि आतंकवाद जिंदा है और यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक आप पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे.”

कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बताया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जम्मू-कश्मीर चरण के दौरान फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जैसे कई प्रसिद्ध राजनीतिक नेताओं ने भाग लिया. पार्टी के मुताबिक, सांसद संजय राउत और सीपीआई (एम) नेता मोहम्मद यूसुफ भी यात्रा में भाग लेंगे.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button