राहुल मामले में 2 घंटे तक चली कांग्रेस की इमरजेंसी बैठक

New Delhi: कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की आपातकालीन बैठक खत्म हो गई है। बैठक में 40 सदस्य मौजूद रहेऔर बाकी के सदस्य बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए जुड़े। कांग्रेस की इस इमरजेंसी बैठक में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधीष राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहे। राहुल गांधी की सांसद के रूप में अयोग्यता और अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की पार्टी की मांग को लेकर दिल्ली में एआईसीसी में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। कांग्रेस सोमवार से देशभर में प्रदर्शन शुरू करेगी।

बैठक के बाद जयराम रमेश ने देशभर में हम ये मुद्दा लेकर जाएंगे कि राहुल गांधी को जानबूझकर अयोग्य कराया गया क्योंकि वो 2014 के बाद से लगातार मोदी सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे थे। नोटबन्दी, चीन समेत सभी मामलो पर राहुल बोलते रहे। भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी और सरकार घबराई हुई थी। भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस में नई उमंग भरी।

उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा तेज रफ्तार से राहुल गांधी पर कारवाई हुई। फरवरी 7 को लोकसभा में राहुल का भाषण होता है। 16 फरवरी को मानहानि का शिकायतकर्ता हाईकोर्ट से अपना स्टे वापस लेता है और 27 फरवरी को मानहानि मामले में सुनवाई शुरू हुई। 17 मार्च को फैसला रिज़र्व होता है। औऱ 23 मार्च को फैसला आता है। केरल में कांग्रेस नेता #RahulGandhi को सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने को लेकर वायनाड के मनंथवाडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

राहुल गांधी वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद थे।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button